Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

शाहीन शाह अफरीदी ने बाबर और रिज़वान पर लगाया आरोप, कहा सेलफिश है दोनों

एशिया कप से पाकिस्तान के कप्तान बाबर आज़म और मोहम्मद रिज़वान की काफी आलोचना की जा रही थी। लोगो का कहना था की टी20 क्रिकेट में इतने काम स्ट्राइक रेट से कौन बैटिंग करता है। लेकिन कल इंग्लैंड के खिलाफ दोनों बल्लेबाज़ों ने आलोचकों का मुँह बंद कर दिया अपनी बल्लेबाज़ी से।

04:01 PM Sep 23, 2022 IST | Desk Team

एशिया कप से पाकिस्तान के कप्तान बाबर आज़म और मोहम्मद रिज़वान की काफी आलोचना की जा रही थी। लोगो का कहना था की टी20 क्रिकेट में इतने काम स्ट्राइक रेट से कौन बैटिंग करता है। लेकिन कल इंग्लैंड के खिलाफ दोनों बल्लेबाज़ों ने आलोचकों का मुँह बंद कर दिया अपनी बल्लेबाज़ी से।

पाकिस्तान के स्टार तेज़ गेंदबाज़ शाहीन शाह अफरीदी ने कल पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच दूसरे टी20 मैच के बाद क ऐसा ट्वीट किया जो काफी वायरल हो रहा है।  इस ट्वीट में अफरीदी ने बाबर आज़म और मोहम्मद रिज़वान को सेल्फिश कहा है। आइए जानते है क्या है पूरा मामला 
Advertisement
एशिया कप से पाकिस्तान के कप्तान बाबर आज़म और मोहम्मद रिज़वान की काफी आलोचना की जा रही थी। लोगो का कहना था की टी20 क्रिकेट में इतने काम स्ट्राइक रेट से कौन बैटिंग करता है। लेकिन कल इंग्लैंड के खिलाफ दोनों बल्लेबाज़ों ने आलोचकों का मुँह बंद कर दिया अपनी बल्लेबाज़ी से। दोनों ने मिलकर पहले विकेट के लिए 203 की साझेदारी कर पाकिस्तान को 10 विकेट से मैच जिताया। इस मैच में बाबर आज़म ने 66 गेंदों पर 110 रन की पारी खेली तो वहीं रिज़वान ने 51 गेंदों पर 88 रन बनाए। पाकिस्तान की इस शानदार जीत के बाद शाहीन शाह अफरीदी ने बाबर और रिज़वान की चुटकी लेते हुए ट्विटर पर ट्वीट किया और कहा  ” मुझे लगता है की अब टाइम आगया है की हम कप्तान बाबर आज़म और मोहम्म्मद रिज़वान से छुटकारा पा ले। दोनों इतने सेलफिश खिलाड़ी है। अगर सही से खेलते तो मैच 15 ओवर में ख़त्म हो जाना चाहिए था। यह आखिरी ओवर तक ले गए। इसको लेकर आंदोलन चलना चाहिए न ? इस बेहतरीन पाकिस्तानी टीम पर गर्व है। 
आपको बता दें की पहले बाबर आज़म को काफी ट्रोल किया जा रहा था की वो केवल छोटी टीमों के खिलाफ ही रन बना सकते है लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ जैसे बैटिंग बाबर आज़म ने की उसे अब सभी ट्रोलर्स का कुछ दिन के लिए तो मुँह बंद हो जाएगा। आपको बता दें शाहीन शाह अफरीदी चोट के कारण इस सीरीज में नहीं खेल रहे है और वो इस समय इंग्लैंड में रिहैब से गुज़र रहे है। हालाँकि वो जल्द ठीक होने के बाद पाकिस्तान टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप में जुड़ेंगे। 
Advertisement
Next Article