विराट कोहली की बल्लेबाज़ी के मुरीद हुए शाहिद अफरीदी, कहा- ऐसे ही फैन्स को खुश करते रहो
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने बीते बुधवार साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में अपने नाम एक और क्रीतिमान स्थापित कर लिया है।
09:15 AM Sep 19, 2019 IST | Desk Team
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने बीते बुधवार साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में अपने नाम एक और क्रीतिमान स्थापित कर लिया है। क्रिकेट जगत के एकलौते ऐसे बल्लेबाज विराट कोहली बन गए हैं जो तीनो प्रारुपों में रन 50 से ज्यादा की औसत से बनाते हैं।
Advertisement
विराट कोहली जब भी क्रीज पर आते हैं और रनों की बरसात करते हैं जिसके बाद टीम के जीतने की गारंटी 100 प्रतिशत हो जाती है। साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में कप्तान विराट कोहली ने नाबाद 72 रनों की पारी 52 गेंदों में खेली है।
विराट कोहली की शानदार पारी के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच बनाया गया। किसी एक फॉर्मेट में मौजूदा समय में कई ऐसे खिलाड़ी हैं जो विराट कोहली से बेहतर हैं लेकिन वह दनिया के पहले एकमात्र बल्लेबाज हैं जिनकी औसत तीनों फॉर्मेट में 50 से ज्यादा की है।
विराट कोहली के दीवाने हुए शाहिद अफरीदी
साउथ अफ्रीका के खिलाफ विराट कोहली ने शानदार पारी खेलकर भारत को मैच जीताया है। इसके साथ ही 3 मैचों की टी20 सीरीज में अब भारतीय टीम 1-0 से आगे है। इस सीरीज का पहला मैच धर्मशाला में बारिश की वजह से रद्द हो गया था।
अब तीसरा और आखिरी मैच बेंगलुरु में 22 सितंबर को खेला जाना है। पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने विराट कोहली के दूसरे टी20 में शानदार प्रदर्शन के दीवाने हो गए हैं।
विराट को बधाई दी शाहिद अफरीदी ने
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी विराट कोहली के मुरीद हो गए हैं और उन्होंेने ट्वीट करते हुए कहा, बधाई विराट कोहली, आप एक महान खिलाड़ी हैं। ऐसा ही शानदार प्रदर्शन करते रहने के लिए शुभकामनाएं। उम्मीद है कि आप दुनियाभर के क्रिकेट प्रशंसकों का मनोरंजन करना जारी रखेंगे।
साउथ अफ्रीका के खिलाफ इस मैच में कप्तान विराट कोहली ने नाबाद 72 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली। इसके साथ ही विराट कोहली इंटरनेशनल टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बन गए हैं।
टी20 क्रिकेट में विराट ने 71 मैचों में 2441 रन बनाए हैं। इस मामले में भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा को विराट कोहली ने पीछे छोड़ दिया है। रोहित शर्मा ने टी20 क्रिकेट में 97 मैचों में खेलते हुए 2434 रन बनाए हैं।
भारत ने जीत दर्ज कराई दूसरे टी20 मैच में
भारत ने टी20 सीरीज के दूसरे मैच में टॉस जीतकर पहले साउथ अफ्रीका को बल्लेबाजी का न्योता दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका ने 20 ओवर में 149 रन 5 विकेट के नुकसान पर बना पाई।
भारतीय टीम ने इसके जवाब में 19 ओवर में 151 रन 3 विकेट के नुकसान पर बनाए। इस मैच को भारत ने 7 विकेट से अपने नाम किया। साउथ अफ्रीका के खिलाफ इस मैच में शिखर धवन ने भी 40 रनों की पारी खेली। वहीं रोहित शर्मा ने 12 गेंदों में दो छक्कों की मदद से 12 रन बनाए।
Advertisement