शहीद जवान के भाई को पंजाब पुुलिस में मिली नौकरी
NULL
06:43 PM Aug 10, 2017 IST | Desk Team
पिछले माह जम्मू और कश्मीर के नौशेरा सेक्टर में सेना और आतंकियों के बीच हुई मुठभेड़ में शहीद जसप्रीत सिंह के भाई को मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के कार्यालय के हस्तक्षेप के बाद पुलिस कांस्टेबल की नौकरी दी गई है।
जिला प्रशासन ने शहीद की भोग रस्म में उनके परिवार के एक सदस्य को नौकरी का वायदा किया था जिसके कुछ दिनों बाद कुलदीप सिंह जिला प्रशासक के कार्यालय में गये लेकिन उनकी शैक्षणिक योज्ञता (वह बारहवीं पास हैं) के कारण जिला प्रशासन ने उन्हें नौकरी देने से मना कर दिया और कहा कि नौकरी स्नातक होने पर ही दी जाएगी।
कुलदीप सिंह ने मुख्यमंत्री कार्यालय को पत्र लिखकर अपनी व्यथा सुनाई जिसके बाद मुख्यमंत्री कार्यालय ने जिला प्रशासन को निर्देश दिया। गत मंगलवार को कुलदीप सिंह को पुलिस में कांस्टेंबल के रूप में भर्ती का नियुक्ति पत्र दिया गया।
Advertisement
Advertisement