Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

शाहिद कपूर की ‘जर्सी’ ने दूसरे दिन दिखाया कमाल, ‘केजीएफ 2’ से अभी भी है काफी पीछे

कई रुकावटों के बाद शाहिद और मृणाल ठाकुर स्टारर फिल्म जर्सी 22 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। धीमी ओपनिंग के बाद शाहिद कपूर की फिल्म जर्सी ने थोड़ी रफ्तार पकड़ी है। हालांकि फिर भी ये कमाई यश स्टारर केजीएफ2 के मुकाबले बेहद कम ही है।

04:49 PM Apr 24, 2022 IST | Desk Team

कई रुकावटों के बाद शाहिद और मृणाल ठाकुर स्टारर फिल्म जर्सी 22 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। धीमी ओपनिंग के बाद शाहिद कपूर की फिल्म जर्सी ने थोड़ी रफ्तार पकड़ी है। हालांकि फिर भी ये कमाई यश स्टारर केजीएफ2 के मुकाबले बेहद कम ही है।

सुपरस्टार यश की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘केजीएफ 2’ की कमाई काफी तेज़ चल रही है। जिस वजह से बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर की फिल्म ‘जर्सी’ डगमगाती हुई दिखाई दे रही है। बता दें, कई रुकावटों के बाद शाहिद और मृणाल ठाकुर स्टारर फिल्म जर्सी 22 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। इस फिल्म में शाहिद की एक्टिंग और कहानी को क्रिटिक्स का काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है, लेकिन इसके बावजूद फिल्म का बिज़नेस काफी ठंडा दिखाई दे रहा है।
Advertisement
आपको बता दें कि धीमी ओपनिंग के बाद शाहिद कपूर की फिल्म जर्सी ने थोड़ी रफ्तार पकड़ी है। फिल्म जर्सी ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर बेहद कम कमाई करने के बाद दूसरे दिन शनिवार को फिल्म ने थोड़ा सा दम दिखाया है। फिल्म की कमाई में दूसरे दिन थोड़ी ग्रोथ देखी गई है। हालांकि फिर भी ये कमाई यश स्टारर केजीएफ के मुकाबले बेहद कम ही है जबकि इसे रिलीज हुए 10 दिन पूरे भी हो चुके हैं।
जानकारी के अनुसार, एक्टर शाहिद कपूर की फिल्म जर्सी ने पहले दिन 4 करोड़ रुपये की कमाई कर अपना खाता खोला था, जो उम्मीद से काफी कम दिखाई दिया। हालांकि, दूसरे दिन फिल्म की कमाई में थोड़ी उछाल देखने को मिली। एक ट्रेड एनालिस्ट  के मुताबिक,  फिल्म जर्सी का दूसरे दिन का कलेक्शन 5.50 करोड़ रुपये रहा है। ऐसे में देखा जाए तो शाहिद की फिल्म ने दो दिनों में कुल 9.50 करोड़ की कमाई की है।

बॉक्स ऑफिस के आंकड़े देखकर साफ नज़र आ रहा है और साथ ही ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि फिल्म केजीएफ 2 का हिंदी वर्जन दूसरे वीकेंड तक 300 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर सकता है। फिल्म ‘जर्सी’ को जहां बॉक्स ऑफिस पर केजीएफ 2 से तगड़ा कॉम्पिटीशन मिल रहा है, वहीं इसके पास कमाई के लिए बहुत ज्यादा वक्त नहीं बचा है। आपको बता दें कि, 29 अप्रैल को फिल्म ‘हीरोपंती 2’ और ‘रनवे 34’ भी रिलीज़ होने वाली हैं। माना जा रहा है कि ऑडियंस इन फिल्मों की तरफ अगर जाएगी तो ‘जर्सी’ का बिज़नस भी गिर सकता है।
साथ ही आपको फिल्म जर्सी के बारे मे भी बता दें, तो इस फिल्म में शाहिद कपूर क्रिकेटर का रोल प्ले कर रहें हैं। ये फिल्म साउथ की हिट मूवी जर्सी की रीमेक है। ओरिजिनल फिल्म के डायरेक्टर ने ही हिंदी वर्जन को भी बनाया है। इस फिल्म जर्सी के हिंदी रीमेक में एक्टर शाहिद कपूर के साथ पंकज कपूर और मृणाल ठाकुर भी अहम रोल में दिखाई दे रहे है। वीकेंड पर तो फिल्म जर्सी कुछ कमाल नहीं दिखा पाई, लेकिन अभी भी ये देखने वाली बात होगी कि आने वाले दिनों में ये फिल्म अच्छी कमाई कर पाती है या नहीं।
Advertisement
Next Article