शहनाज़ गिल ने की ‘कभी ईद कभी दीवाली’ की शूटिंग शुरु, सेट से चाइल्ड आर्टिस्ट के साथ फोटो हुई वायरल
मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘कभी ईद कभी दीवाली’ को लेकर हर रोज नया अपडेट सामने आता रहता है। अब खबर आ रही है कि बिग बॉस फेम और एक्ट्रेस शहनाज़ गिल ने फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है। फिल्म के सेट से उनकी एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। देखें ये पोस्ट…
04:39 PM Jun 12, 2022 IST | Desk Team
बॉलीवुड के दबंग सलमान खान पिछले कई दिनों से सुर्खियों में छाए हुए हैं। उनकी मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘कभी ईद कभी दीवाली’ को लेकर हर रोज नया अपडेट सामने आता रहता है। इसी बीच अब खबर आ रही है कि बिग बॉस फेम और एक्ट्रेस शहनाज़ गिल ने फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है।
Advertisement
आपको बता दें, फिल्म के सेट से उनकी एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। इस फोटो में वो एक चाइल्ड आर्टिस्ट रिद्धि शर्मा के साथ नज़र आ रहीं हैं। इस फोटो में शहनाज़ गिल एक कुर्सी पर बैठी हुई हैं और उन्होंने चाइल्ड आर्टिस्ट को अपनी गोद में उठाया हुआ है। इस दौरान उन्होंने ग्रे कलर की टी-शर्ट पहनी हुई है, जबकि रिद्धि शर्मा ने पिंक कलर की ड्रेस के साथ डेनिम की जैकेट पहनी हुई है।
बता दें, शहनाज गिल की इस फोटो को एक सोशल मीडिया यूज़र ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर कर दावा किया है, जिसके साथ में लिखा, “कभी ईद कभी दीवाली के सेट पर स्टार शहनाज़ गिल।” साथ ही यूज़र ने लोगों को आग्रह करते हुए फोटो में एक्ट्रेस के पीछे खड़े शख्स की तरफ इशारा करते हुए बताया कि उस शख्स की टी-शर्ट पर एकेएफ लिखा है।
बता दें, एकेएफ सलमान खान का प्रोड्क्शन हाउस है। और ये देखकर साफ होता है कि फिल्म ‘कभी ईद कभी दीवाली’ की शूटिंग शुरू हो चुकी है। हालांकि अभी फिल्म शूटिंग शुरू होने के बारे में मेकर्स ने कोई भी आधिकारिक पुष्टि नहीं की है। लेकिन शहनाज़ के फैंस इस फोटो पर लाइक करने के साथ जमकर कॉमेंट भी कर रहें हैं।
वहीं, कुछ दिनों पहले मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया था कि, सलमान खान और उनकी पूरी टीम के साथ 25 दिनों लंबे शेड्यूल की शूटिंग के लिए हैदराबाद जा सकते हैं। ‘कभी ईद कभी दीवाली’ के इस शेड्यूल को पूरा करने के बाद एक्टर मुंबई लौट कर फिल्म ‘टाइगर 3’ के शेड्यूल की शूटिंग शुरु करेंगे।
बीते दिनों ये खबर भी सामने आई थी कि मेकर्स ने इस फिल्म का नाम बदल दिया है। कथित तौर पर फिल्म का नाम ‘कभी ईद कभी दिवाली’ से ‘भाईजान’ कर दिया गया है। फरहाद सामजी के डायरेक्शन में बन रही इस फिल्म में सलमान खान के अलावा पूजा हेगड़े, शहनाज गिल, राघव जुयाल, सिद्धार्थ निगम, जस्सी गिल और पलक तिवारी भी हैं। ये फिल्म इस साल के अंत तक 30 दिसंबर, 2022 को रिलीज होगी।
Advertisement