बालो में गज़रा लगाए नज़र आयी शहनाज़ गिल, फिल्म 'कभी ईद कभी दिवाली' के सेट का वीडियो हुआ वायरल
शहनाज़ गिल बिग बॉस के उन चुनिंदा कंटेस्टेंट्स में से एक है जिन्हे दर्शको ने दिल से स्वीकार किया था। शहनाज़ की हर एक बात दर्शको के दिल को छू जाती थी। शहनाज़ की मासूमियत और बेबाकी से बाते कहना लोगो को काफी पसंद है। यही कारन है की बिग बॉस के बाद भी वह लोगो में इतना पॉपुलर है।
पिछले दिनों सलमान की बहन अर्पिता और आयुष शर्मा की ईद पार्टी में पहुंची शहनाज़ गिल ने उस वक़्त सबका ध्यान अपनी और खिंच लिया था जब वह सलमान खान के साथ कैमरा को पोज़ देती नज़र आई थी। इस मौके पर शहनाज़ सलमान से काफी क्लोज आती भी दिखाई दी।
अब शहनाज़ गिल की एक वीडियो वायरल हो रही है जो इसी फिल्म के सेट की बताई जा रही है। वीडियो में साफ़ साफ़ देखा जा सकता है की फिल्म की शूटिंग के लिए शहनाज़ पूरी तरह से ट्रेडिशनल ड्रेस में तैयार हो कर बालो में गजरा लगाए जा रही है। जब से ये वीडियो आई है शहनाज़ के फैंस उन्हें खूब प्यार दे रहे है। इस लुक में शहनाज़ काफी खूबसूरत दिख रही थी।