For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Priyamani को शाहरूख खान ने कभी दी थी ये खास चीज, आज भी अपने पर्स में संभाल कर रखती है साउथ एक्ट्रेस

साउथ एक्ट्रेस प्रियामणि कई साउथ मूवीज में काम करने के साथ साथ कुछ हिंदी फिल्मों में भी काम कर चुकी है, लेकिन प्रियामणि को असली पहचान मिली शाहरुख खान की फिल्म ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ से। प्रियामणि ने इससे जुड़ा एक खूबसूरत किस्सा शेयर किया।

01:31 PM Nov 04, 2022 IST | Desk Team

साउथ एक्ट्रेस प्रियामणि कई साउथ मूवीज में काम करने के साथ साथ कुछ हिंदी फिल्मों में भी काम कर चुकी है, लेकिन प्रियामणि को असली पहचान मिली शाहरुख खान की फिल्म ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ से। प्रियामणि ने इससे जुड़ा एक खूबसूरत किस्सा शेयर किया।

priyamani को शाहरूख खान ने कभी दी थी ये खास चीज  आज भी अपने पर्स में संभाल कर रखती है साउथ एक्ट्रेस

साउथ एक्ट्रेस प्रियामणि का नाम  बी टाउन इंडस्टी
में भले ही ज्यादा लोग न जानते हो, लेकिन साउथ फिल्म इंडस्ट्री में प्रियामणि की
अच्छी खासी पहचान है। बतो दें कि प्रियामणि कई साउथ मूवीज में काम करने के साथ साथ कुछ
हिंदी फिल्मों में भी काम कर चुकी है, लेकिन प्रियामणि को असली पहचान मिली शाहरुख खान
की फिल्म ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ से। इस फिल्म में प्रियामणि ने एक स्पेशल आइटम नंबर पर
परफॉर्म किया था। साथ ही प्रियामणि ने इससे जुड़ा एक खूबसूरत किस्सा भी शेयर किया।

Chennai Express : Lesser Known Facts

शाहरुख खान की
फिल्म ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ उनके किरयर की सुपरहिट फिल्मों में से एक है। इस फिल्म में
प्रियामणि ने  ‘1234 गेट ऑन द डांस फ्लोर’ आइटम सॉग पर डांस करके इस फिल्म में चार चांद लगा दिए थे। इस फिल्म को तो लोगों
ने खूब पसंद किया ही ,लेकिन इसके साथ साथ प्रियामणि की भी जमकर तारीफ हुई। प्रियामणि को इस आइटम
सॉग की शूटिंग के दौरान शाहरूख खान ने उन्हें 300 रुपए दिए थे, जो उन्होंने आज तक संभाल कर रखे है।  

The Family Man' actress Priyamani reveals Shah Rukh Khan gave her Rs 300  during 'Chennai Express' shoot | Hindi Movie News - Times of India

इस गाने की
शूटिंग के अनुभव को शेयर करते हुए प्रियामणि कहती है कि इस गाने के लिए पांच रातों
से भी ज्यादा समय तक शूटिंग हुई और इसका अनुभव बहुत ही अच्छा था। इसके साथ ही
उन्होंने शाहरूख खान को लेकर कहा कि शूटिंग जब तक पूरी हुई तब तक वो उनके अच्छे दोस्त बन
गए थे। इसके साथ ही प्रियामणि ने बताया कि शाहरूख खान ने उन्हें 300 रुपये दिए जो वो आज भी अपने पर्स में संभाल कर
रखती है।

Shah Rukh Khan and Nayanthara Film With Atlee Is Titled 'Jawan'; SRK to  Play Double Role

प्रियामणि के
मुंह से शाहरूख खान की तारीफ यहीं नहीं रूकी। इसके बाद उन्होंने कहा कि शाहरुख खान हमारे
देश के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में से एक हैं, जो कभी भी सक्सेस को अपने सिर पर
नहीं चढ़ने देते। प्रियामणि ने कहा कि शाहरूख खान काफी प्यारे एक्टर हैं और शूटिंग
के दौरान हर कोई उनके पास बहुत सहज फील करता था।

Advertisement
Advertisement
Author Image

Advertisement
×