Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

बाबा सिद्दीकी की इफ्तार पार्टी में शाहरुख खान ने मीडिया को किया इग्नोर, वीडियो पर फैंस कर रहे ऐसे कॉमेंट

बाबा सिद्दीकी की इफ्तार पार्टी में शाहरुख खान मीडिया से बचते नजर आए जिसकी वजह से एक्टर एक बार फिर सुर्खियों में छा गए है। इससे पहले भी आलिया और रणबीर के वेडिंग रेसेप्शन में किंग खान को मीडिया से बचते देखा गया था।

01:36 PM Apr 18, 2022 IST | Desk Team

बाबा सिद्दीकी की इफ्तार पार्टी में शाहरुख खान मीडिया से बचते नजर आए जिसकी वजह से एक्टर एक बार फिर सुर्खियों में छा गए है। इससे पहले भी आलिया और रणबीर के वेडिंग रेसेप्शन में किंग खान को मीडिया से बचते देखा गया था।

बाबा सिद्दीकी और उनके बेटे जीशान सिद्दीकी ने मुंबई के ताज होटल में अपनी इफ्तार
पार्टी का आयोजन किया
, जिसमें सलमान खान, शाहरुख खान समेत कई बॉलीवुड के सितारों ने चार-चांद लगा दिए। इस पार्टी में
बॉलीवुड स्टार्स के साथ-साथ टीवी जगत के भी कई सितारे नजर आए
, जिनकी तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं।

Advertisement

इस पार्टी में भी शाहरुख खान मीडिया से बचते नजर आए जिसकी वजह से एक्टर एक बार
फिर सुर्खियों में छा गए है। इससे पहले भी आलिया और रणबीर के वेडिंग रेसेप्शन में
किंग खान को मीडिया से बचते देखा गया था उस दौरान तो वह अपनी कार में ही ब्लैक
पर्दे लगाकर पहुंचे थे जिसे देखकर हर कोई हैरान था। फिर से एक्टर का मीडिया को
इग्नोर करते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है।

सुपरस्टार शाहरुख खान हाल ही में बाबा सिद्दीकी की इफ्तार पार्टी में पहुंचे। जिसका
वीडियो एक पैपराजी अकाउंट से इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है। वीडियो में बाबा
सिद्दीकी और शाहरुख खान को मीडिया के सामने से गुजरते हुए देखा जा सकता है लेकिन
फिर अचानक बाबा रुक जाते हैं और शाहरुख खान को भी अपने साथ खींचकर पोज देने लगते
है।

बाबा सिद्दीकी के
कहने पर किंग खान को भी उसी जगह रुकना पड़ता है लेकिन एक्टर जल्द ही मीडिया को पोज
देने के बाद सलाम करते हुए बाबा सिद्दीकी के साथ वह आगे बढ़ जाते हैं। हालांकि
शाहरुख का ये वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो गया है और कमेंट सेक्शन में लोग एक्टर के
मीडिया को इग्नोर करने की वजह को लेकर कयास लगा रहे हैं।

वीडियो के कॉमेंट
सेक्शन में एक यूजर ने लिखा
, ‘ऐसा लगता है कि उसका मीडिया को पोज देने का मन
नहीं था।
इसी तरह एक यूजर ने लिखा, ‘मैं यही कहने वाला था कि शायद उसका मूड ठीक नहीं है।एक यूजर ने इसी तरह लिखा- वह कितना असहज
महसूस कर रहा है इस वक्त
। दूसरे ने लिखा-
उसे अब मीडिया से नफरत हो गई है

यूजर ने लिखा, ‘प्राइम टाइम शोज में उसके लिए आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया गया और अब वो
नहीं चाहता है कि उसकी तस्वीरें ली जाएं। ये ठीक भी है
, उनके साथ ऐसा ही बर्ताव होना चाहिए। अब वो अपनी गाड़ी में भी ब्लैक कर्टेन्स
इस्तेमाल करता है।

आर्यन ड्रग्स केस
को याद करते हुए एक यूजर ने लिखा
,
वो परेशान हो चुका है जिस
तरह आर्यन को जेल में विजिट करते वक्त मीडिया ने उसे परेशान कर दिया था और जिस तरह
की फेक और अमानवीय खबरें चलाई गईं।

वैसे पार्टी में ऑल
ब्लैक आउटफिट में शाहरुख खान काफी रॉयल वाइब्स दे रहे थे। एक्टर ने ब्लैक
कुर्ता-पायजामा पहना था
, जिसमें वह काफी हैंडसम लग रहे थे। सलमान खान भी
ब्लैक शर्ट और जीन्स में नजर आए।

इस पार्टी में संजय
दत्त, शहनाज गिल
, शिल्पा शेट्टी, तमन्ना भाटिया, जय भानुशाली, अंकिता लोखंडे, विक्की जैन, अर्जुन बिजलानी, रश्मि देसाई, तेजस्वी प्रकाश, क्रिस्टल डिसूजा, अहाना कुमरा, कृष्णा अभिषेक समेत कई
हस्तियां शामिल हुईं।

 

 

 

Advertisement
Next Article