For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

'Don 3' में हो सकती है Shahrukh Khan की एंट्री, Ranveer Singh के साथ क्या होगा Face Off?

10:06 AM Jul 08, 2025 IST | Yashika Jandwani
 don 3  में हो सकती है shahrukh khan की एंट्री  ranveer singh के साथ क्या होगा face off

रणवीर सिंह (Ranveer Singh) स्टारर फिल्म ‘डॉन 3’ (Don 3) को लेकर जबरदस्त चर्चा बनी हुई है। जहां पहले ही यह साफ हो चुका है कि रणवीर इस बार 'डॉन' की भूमिका निभाएंगे, वहीं अब फिल्म से जुड़ी एक और बड़ी खबर सामने आई है जिसने फैंस की एक्साइटमेंट को और भी बढ़ा दिया है। खबरों के मुताबिक, फरहान अख्तर के निर्देशन में बनने जा रही इस फिल्म की शूटिंग जल्द शुरू होने वाली है। इस बार कियारा आडवाणी (Kiara Advani) फीमेल लीड में होंगी और उनके किरदार को लेकर भी दर्शकों में काफी एक्साइटमेंट है। दिलचस्प बात ये है कि फिल्म में ग्लोबल स्टार प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) की वापसी की भी चर्चा जोरों पर है। अब जो अपडेट सामने आई है, वो इस सीरीज के फैंस के लिए किसी तोहफे से कम नहीं है।

शाहरुख बनेंगे फिल्म का हिस्सा

सूत्रों की मानें तो फिल्म में शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की एक खास कैमियो एंट्री भी हो सकती है। फरहान अख्तर और शाहरुख के बीच इस कैमियो को लेकर बातचीत हुई है और बताया जा रहा है कि सुपरस्टार ने इस स्पेशल अपीयरेंस के लिए सहमति दे दी है। हालांकि, शाहरुख फिलहाल अपनी अगली फिल्म ‘किंग’ की तैयारियों में व्यस्त हैं, लेकिन ‘डॉन’ फ्रेंचाइज़ से उनके इमोशनल कनेक्शन को देखते हुए वो इस फिल्म का हिस्सा बनने को तैयार हुए हैं।

don 3

शाहरुख और रणवीर जोड़ी

शाहरुख खान (Shahrukh Khan) ने इससे पहले 'डॉन' (2006) और 'डॉन 2' (2011) में मुख्य भूमिका निभाई थी और इस किरदार को उन्होंने अपने अंदाज से एक अलग मुकाम दिया। ऐसे में अगर वो 'डॉन 3' (Don 3) में नज़र आते हैं, भले ही एक कैमियो रोल में लेकिन वो फैंस के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं होगा। इस खबर से यह भी हिंट मिल रहा है कि 'डॉन 3' में दर्शकों को शाहरुख और रणवीर सिंह को एक साथ स्क्रीन पर देखने का मौका मिल सकता है, जो कि अब तक कभी नहीं हुआ है। इसके अलावा, अगर प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) भी इस फिल्म में नजर आती हैं, तो यह ‘डॉन 2’ के बाद पहली बार होगा जब वो और शाहरुख एक ही प्रोजेक्ट का हिस्सा बनेंगे। हालांकि दोनों साथ में स्क्रीन शेयर करेंगे या नहीं, इस पर अभी सस्पेंस बना हुआ है।

don 3

कौन बनेगा विलेन

फिल्म से जुड़ा एक और अहम नाम हैं विक्रांत मैसी, जिन्हें फिल्म में निगेटिव रोल में कास्ट किया गया है। माना जा रहा है कि वह फिल्म के मुख्य विलेन होंगे। कियारा आडवाणी (Kiara Advani) भी इस फिल्म में एक नए अवतार में नजर आएंगी और उनकी प्रेग्नेंसी के बाद यह उनकी पहली बड़ी फिल्म मानी जा रही है। कुल मिलाकर, ‘डॉन 3’ (Don 3) एक मल्टीस्टारर ब्लॉकबस्टर की ओर इशारा कर रही है, जिसमें पुराने किरदारों की झलक और नए चेहरों की ताजगी देखने को मिलेगी। अगर सब कुछ योजना के अनुसार चलता है, तो यह फिल्म न सिर्फ रणवीर सिंह (Ranveer Singh) के लिए एक बड़ा मोमेंट साबित होगी, बल्कि शाहरुख खान (Shahrukh Khan) के फैंस के लिए भी किसी ईवेंट से कम नहीं होगी।

ये भी पढ़ें: Bigg Boss 19 में ये दो नाम मचा सकते हैं तहलका, एक टीवी स्टार, दूसरा कंट्रोवर्सी किंग!

Advertisement
Advertisement
Author Image

Yashika Jandwani

View all posts

Advertisement
×