इन 15 फिल्मों में शाहरुख खान ने निभाई अहम भूमिका
NULL
07:02 PM Apr 26, 2018 IST | Desk Team
सिनेमा प्रेमियों के लिए खुशी की बात होती है जब उनके पंसदीदा स्टार बिना किसी दस्तक के किसी भी फिल्म में अचानक से आ जाते हैं तो उनके फैंस के लिए एक ट्रीट की तरह हो जाता है। बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान को उसी तरह का प्यार और सम्मान मिला है उनके फैंस से।
Advertisement
शाहरुख खान ने इन फिल्मों में हीरो के बतौर पर काम नहीं बल्कि उन्होंने इन फिल्मों में कैमियो और स्पेशल अप्पेअरनेस की तरह काम किया है। आज हम आपको शाहरुख खान की कुछ कैमियो वाली फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं। ये हैं उनकी कुछ फिल्मेंं-
लक बाय चांस
काल
हे राम
सिलसीले
क्रेज़्ज़ी 4
दूल्हा मिल गया
हर दिल जो प्यार करेगा
आर्मी
भूतनाथ रिटर्न्स
आई सी यू
लव ब्रेकअप ज़िन्दगी
कुछ मीठा हो जाए
पहला नशा
साथिया
हमारी मुख्य खबरों के लिए यह क्लिक करे
Advertisement