For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

‘ब्रह्मास्त्र’ के इस नए क्लीप में एक्शन करते दिखें शाहरुख खान! वीडियो वायरल

अब फिल्म के प्रोड्यूसर करण जौहर ने फैंस को शाहरुख के किरदार की झलक दिखला दी है। करण जौहर ने फैंस को वानर अस्त्र से मिलवाया है। उन्होंने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वानर अस्त्र फाइटिंग सीन करते नजर आ रहे हैं।

09:53 AM Sep 02, 2022 IST | Desk Team

अब फिल्म के प्रोड्यूसर करण जौहर ने फैंस को शाहरुख के किरदार की झलक दिखला दी है। करण जौहर ने फैंस को वानर अस्त्र से मिलवाया है। उन्होंने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वानर अस्त्र फाइटिंग सीन करते नजर आ रहे हैं।

‘ब्रह्मास्त्र’ के इस नए क्लीप में एक्शन करते दिखें शाहरुख खान  वीडियो वायरल

बॉलीवुड की मच अवेटेड फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ 9 सिंतबर को रिलीज होने वाली है। फिल्म का ट्रेलर और गाना लोगों के
दिलों में पहले ही जगह बना चुका है। फिल्म के ट्रेलर रिलीज से ही शाहरुख खाम के
कैमियो की हर जहग चर्चा हो रही थी। किंग खान के फैंस सोशल मीडिया पर ट्रेलर से
जुड़ा स्क्रीनशॉट लेकर फिल्म में शाहरुख खान के होने की पुष्टि करते दिखे। अब
फिल्म के प्रोड्यूसर करण जौहर ने फैंस को शाहरुख
के किरदार की झलक दिखला दी है। करण जौहर ने फैंस को वानर अस्त्र से मिलवाया है। उन्होंने
एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वानर अस्त्र फाइटिंग सीन करते नजर आ रहे हैं।

Shah Rukh Khan Stunning Cameo in Brahmastra go Viral, Jabra Fans Celebrate  King Khan Turning Into Vanarastra - Check Tweets

‘ब्रह्मास्त्र’ रिलीज से पहले से ही काफी चर्चे में है। फिल्म में शाहरुख से लेकर दीपिका तक के
होने की खबर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। वहीं, इन खबरों के बीच करण जौहर
ने एक क्लीप जारी किया है। क्लीप में वानर अस्त्र की शक्तियों के थोड़ा सा झलक
दिया गया है। वीडियो में शाहरुख खान की शक्ल नहीं नजर आई है मगर वीडियो देखते ही
फैंस समझ गए हैं कि कोई और नहीं बल्कि शाहरुख खान ही है। वह करण के पोस्ट पर कमेंट
कर रहे हैं कि वह शाहरुख को देखने के लिए बहुत एक्साइटेड हैं।

Shah Rukh Khan's look from Ranbir Kapoor, Alia Bhatt's 'Brahmastra' gets  leaked?

करण जौहर ने
क्लीप को शेयर करते हुए लिखा कि वानर अस्त्र की शक्ति 8 दिनों बाद दिखेगी। इस
वीडियो में वानर अस्त्र एक दीवार की तरफ भागते हुए आते हैं और एक आग के गोले को
लात मारते हैं। जो दूसरी तरफ मौजूद किसी व्यक्ति पर गिरती है।

वीडियो में
शाहरुख खान की शक्ल तो नहीं दिखाई दी। लेकिन किंग खान के फैंस उनकी बॉड़ी से समझ
गए हैं कि क्लीप में SRK ही है। एक फैन ने कमेंट
करते हुए लिखा कि ये सही में शाहरुख खान ही हैं। लीक्ड हुईं तस्वीरें एकदम ठीक थीं।

Advertisement
Advertisement

‘ब्रह्मास्त्र’ 9
सितंबर को बड़े पर्दे पर रिलीज हो रही है। फिल्म में रणबीर-आलिया, अमिताभ, नागार्जून
और मौनी रॉय अहम भूमिका में नजर आएंगी।

Advertisement
Author Image

Advertisement
×