W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

शाहरुख़ खान ने अभिषेक बच्चन को सिखाई थी ज़िन्दगी की ऐसी सिख,आज भी अमल करते हैं अभिनेता

बॉलीवुड के छुपे रूसतम कहे जाने वाले अभिषेक बच्चन एक बार फिर सुर्ख़ियों में आ गए हैं।दरअसल इन दिनों अभिषेक अपनी अपकमिंग वेब सीरीज ‘ब्रीद: इनटू द शैडो 2’ को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। जिसकी एक्टर जमकर प्रमोशन भी कर रहे हैं। वही प्रमोशन के दौरान का एक्टर का एक स्टेटमेंट जमकर वायरल हो रहा हैं। जिसमे एक्टर ने किंग खान को लेकर एक बड़ा बयान दे दिया हैं।

12:58 PM Nov 09, 2022 IST | Desk Team

बॉलीवुड के छुपे रूसतम कहे जाने वाले अभिषेक बच्चन एक बार फिर सुर्ख़ियों में आ गए हैं।दरअसल इन दिनों अभिषेक अपनी अपकमिंग वेब सीरीज ‘ब्रीद: इनटू द शैडो 2’ को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। जिसकी एक्टर जमकर प्रमोशन भी कर रहे हैं। वही प्रमोशन के दौरान का एक्टर का एक स्टेटमेंट जमकर वायरल हो रहा हैं। जिसमे एक्टर ने किंग खान को लेकर एक बड़ा बयान दे दिया हैं।

शाहरुख़ खान ने अभिषेक बच्चन को सिखाई थी ज़िन्दगी की ऐसी सिख आज भी अमल करते हैं अभिनेता
बॉलीवुड के छुपे रूसतम कहे जाने वाले अभिषेक बच्चन एक बार फिर सुर्ख़ियों में आ गए हैं। दरअसल अभिषेक ने इन दिनों फिल्मों से दुरी बना ली हैं। और अब अभिनेता वेब सीरीज में ही अपना हाथ जमाना चाहते हैं। वही इन दिनों अभिषेक अपनी अपकमिंग वेब सीरीज ‘ब्रीद: इनटू द शैडो 2’ को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। जिसकी एक्टर जमकर प्रमोशन भी कर रहे हैं। वही प्रमोशन के दौरान का एक्टर का एक स्टेटमेंट जमकर वायरल हो रहा हैं। जिसमे एक्टर ने किंग खान को लेकर एक बड़ा बयान दे दिया हैं।
Advertisement
दरअसल अभिनेता ने दो साल पहले ‘ब्रीद: इनटू द शैडो’ से अपना ओटीटी डेब्यू किया था, जिसमें उन्होंने स्प्लिट पर्सनैलिटी अविनाश और जे का किरदार निभाया था। पहले सीजन को दर्शकों की ओर से बढ़िया रिस्पांस मिला था। ऐसे में निर्माता ‘ब्रीद: इनटू द शैडो सीजन 2’ लेकर आए हैं, जो आज से स्ट्रीम होने जा रहा है।वही एक्टर ने अपने एक हालिया इंटरव्यू में अपने डेरिंग करैक्टर और शाहरुख़ खान से मिली करियर की बेस्ट एडवाइस के बारे में भी बात की हैं।
Advertisement
जहां अभिषेक ये कहते हुए दिखे की जब अभिषेक से पूछा गया कि क्या वह किसी नई ‘विशेष’ भूमिका या किसी किरदार को निभाने का इंतजार कर रहे हैं। तो इस सवाल के जवाब में अभिनेता ने कहा, ‘नहीं! मैं इसमें बहुत बुरा हूं, मैं जो कुछ भी कर रहा हूं, उस पर फोकस करता हूं, बजाय इसके कि मैं क्या कर सकता हूं।’
Check Out The One Piece Of Advice Given By Shah Rukh Khan That Abhishek  Bachchan Abides By | Filmfare.com
इसके आगे अभिषेक ने कहा, ‘मेरे करियर के शुरुआती दिनों में शाहरुख खान ने मेरे इस सोच को सबसे सटीक तरीके से समझाया। जब एक दिन जब हम दोनों बातचीत कर रहे थे और मैंने उनसे सवाल किया कि आपने अद्भुत काम किया है, आपका पसंदीदा कौन सा है और आप क्या भूमिकाएं निभाना चाहेंगे। इस पर शाहरुख ने जवाब दिया कि मैं अभी जो भी काम और भूमिकाएं निभा रहा हूं।
हमेशा याद रखें कि आप एक अभिनेता हैं। अपने आप से पूछें और खुद निरिक्षण करें, अगर आप अभी जो कुछ भी कर रहे हैं वह आपका पसंदीदा नहीं है, तो आप इसे क्यों कर रहे हैं? भविष्य में क्या होने वाला है, इस पर ध्यान न दें। बस अपने वर्तमान पर ध्यान दें और उसमें अपना बेस्ट दें।’
Shah Rukh Khan's Bob Biswas starring Abhishek Bachchan to get a  direct-to-digital release on Zee5? - EasternEye
अभिषेक ने आगे कहा, ‘तब से मैंने इस सलाह को अपने जीवन में जोड़ा और मैं इसी करियर सलाह पर अमल कर रहा हूं।’ वही जब अभिषेक से उनके इस वेब सीरीज के बारे में सवाल किया गया तो इसके जवाब में अभिनेता ने कहा की ये नया सीजन और भी ज्यादा इंट्रेस्टिंग और एक्ससिटिंग होने वाला हैं। सीरीज के अधिकांश कास्ट को बदल दिया हैं। और मुझे बेहद ख़ुशी हैं की इसका दूसरा पार्ट भी लाया जा रहा हैं।
साथ ही अभिषेक ने कहा की मुझे उम्मीद है कि दुनिया भर के दर्शक इस सीजन का भी आनंद लेंगे।’ मयंक शर्मा द्वारा निर्देशित ‘ब्रीद: इनटू द शैडो सीजन 2’ एक मनोवैज्ञानिक थ्रिलर ड्रामा सीरीज है, जिसमें अभिषेक बच्चन, अमित साध, सैयामी खेर और इवाना कौर ने मुख्य भूमिकाएं निभाई हैं। यह 9 नवंबर से अमेजन प्राइम पर स्ट्रीम करेगी।
Advertisement W3Schools
Author Image

Advertisement
×