एक्टिंग नहीं देश की सेवा करना चाहते थे Shahrukh Khan, इस वजह से टूटा सपना और बन गए बॉलीवुड के किंग खान
आज का दिन बॉलीवुड के किंग खान यानि शाहरुख खान के नाम है क्योंकि आज शाहरुख खान अपना 57वां जन्मदिन मना रहे है। शाहरुख खान को इस फिल्मी दुनिया में आज करीब 30 साल हो गए है। लेकिन क्या आपको पता है शाहरुख खान कभी फिल्मों में आना ही नहीं चाहते थे। शाहरूख खान के सपने तो कुछ और ही थे, लेकिन किस्मत के इस खेल ने उन्हें बॉलीवुड इंडस्ट्री का बादशाह बना दिया।
आज का दिन बॉलीवुड के किंग
खान यानि शाहरुख खान के नाम है
क्योंकि आज शाहरुख खान अपना 57वां जन्मदिन मना
रहे है। इस दिन का शाहरूख खान से भी ज्यादा उनके फैंस को इंतजार रहता है, तभी तो शाहरुख
खान के बर्थडे के मौके पर फैंस का बड़ा हुजूम शाहरुख के घर ‘मन्नत’ के बाहर उमड़
पड़ा। किंग खान की एक झलक पाने को उनके फैंस यहां आए थे और शाहरुख खान भी
फैंस को निराश किए बिना सीधे उनसे मिलने पहुंच गए। इस मौके पर शाहरूख खान अकेले
नहीं बल्कि अपने बेटे अबराम को लेकर फैंस से मिले।
कोरोना की वजह से
लगभग दो सालों तक शाहरुख खान के जन्मदिन के दिन उनके घर ‘मन्नत’ के बाहर फैंस की
भीड़ देखने को नहीं मिली और फैंस भी इस खास मौके पर उनकी एक झलक पाने को बेताब हो
गए थे, लेकिन लंबे इंतजार के बाद इस खास मौके पर शाहरुख खान को देखकर फैंस की खुशी
सातवें आसमान पर जा पहुंची। आज शाहरूख खान भले ही बॉलीवुड इंडस्ट्री के बादशाह हो,
लेकिन एक वक्त ऐसा भी था, जब शाहरूख खान इस फिल्मी दुनिया में आना ही नहीं चाहते
थे।
शाहरुख खान को इस फिल्मी दुनिया में आज करीब 30
साल हो गए है। इतने वक्त में शाहरुख
खान ने कई हिट फिल्मों में काम करके लोगों के दिलों को जीता, लेकिन क्या आपको पता
है शाहरुख खान कभी फिल्मों में आना ही नहीं चाहते थे। शाहरूख खान के सपने तो कुछ
और ही थे, लेकिन किस्मत के इस खेल ने उन्हें बॉलीवुड इंडस्ट्री का बादशाह बना
दिया। दरअसल, शाहरुख खान तो आर्मी ज्वाइन करके देश की सेवा करना चाहते थे। इस बात
का जिक्र उन्होंने खुद एक बार अपने इंटरव्यू में किया था।
शाहरूख खान का
सपना तो आर्मी में जाने का था लेकिन जब उन्हें ये पता चला कि आर्मी में जाने के
लिए बाल कटवाने पड़ते हैं तो उन्होंने अपने इस ख्वाब को छोड़ दिया। शाहरूख खान का ये
सपना पूरा हुआ जब साल 1988 में अपने फिल्मी करियर के पहले टीवी सीरियल ‘फौजी’ में उन्हें रील
लाइफ में वर्दी पहनने का मौका मिला और उसके बाद शाहरुख खान अभिनय की दुनिया में
अपनी बादशाहत कायम करते चले गए।
शाहरुख खान की
जगह इस इंडस्ट्री में क्या है और उन्होंने यहां कितनी शौहरत कमाई है, इस बात से हर
कोई वाकिफ है। आज के वक्त में शाहरुख खान का नाम इस देश के सबसे बड़े सेलेब्रिटीज
की लिस्ट में शुमार है, लेकिन इतना तो तय है कि अगर सालों पहले शाहरूख खान ने अपने
आर्मी में जाने के सपने को छोड़ा नहीं होता तो शायद इस इंडस्ट्री को अपना ‘किंग खान’, ‘किंग ऑफ रोमांस’ और ‘बादशाह’ कभी नहीं मिल पाता।