For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

एक्टिंग नहीं देश की सेवा करना चाहते थे Shahrukh Khan, इस वजह से टूटा सपना और बन गए बॉलीवुड के किंग खान

आज का दिन बॉलीवुड के किंग खान यानि शाहरुख खान के नाम है क्योंकि आज शाहरुख खान अपना 57वां जन्मदिन मना रहे है। शाहरुख खान को इस फिल्मी दुनिया में आज करीब 30 साल हो गए है। लेकिन क्या आपको पता है शाहरुख खान कभी फिल्मों में आना ही नहीं चाहते थे। शाहरूख खान के सपने तो कुछ और ही थे, लेकिन किस्मत के इस खेल ने उन्हें बॉलीवुड इंडस्ट्री का बादशाह बना दिया।

10:47 AM Nov 02, 2022 IST | Desk Team

आज का दिन बॉलीवुड के किंग खान यानि शाहरुख खान के नाम है क्योंकि आज शाहरुख खान अपना 57वां जन्मदिन मना रहे है। शाहरुख खान को इस फिल्मी दुनिया में आज करीब 30 साल हो गए है। लेकिन क्या आपको पता है शाहरुख खान कभी फिल्मों में आना ही नहीं चाहते थे। शाहरूख खान के सपने तो कुछ और ही थे, लेकिन किस्मत के इस खेल ने उन्हें बॉलीवुड इंडस्ट्री का बादशाह बना दिया।

एक्टिंग नहीं देश की सेवा करना चाहते थे shahrukh khan  इस वजह से टूटा सपना और बन गए बॉलीवुड के किंग खान

आज का दिन बॉलीवुड के किंग
खान यानि शाहरुख खान के नाम है
क्योंकि आज शाहरुख खान अपना 57वां जन्मदिन मना
रहे है। इस दिन का शाहरूख खान से भी ज्यादा उनके फैंस को इंतजार रहता है, तभी तो शाहरुख
खान के बर्थडे के मौके पर फैंस का बड़ा हुजूम शाहरुख के घर मन्नत के बाहर उमड़
पड़ा। किंग खान की एक झलक पाने को उनके फैंस यहां आए थे और शाहरुख खान भी
फैंस को निराश किए बिना सीधे उनसे मिलने पहुंच गए। इस मौके पर शाहरूख खान अकेले
नहीं बल्कि अपने बेटे अबराम को लेकर फैंस से मिले।

Fans arrived in midnight to wish Shahrukh Khan a happy birthday, crowd  gathered outside Mannat | India Rag

कोरोना की वजह से
लगभग दो सालों तक शाहरुख खान के जन्मदिन के दिन उनके घर मन्नत के बाहर फैंस की
भीड़ देखने को नहीं मिली और फैंस भी इस खास मौके पर उनकी एक झलक पाने को बेताब हो
गए थे, लेकिन लंबे इंतजार के बाद इस खास मौके पर शाहरुख खान को देखकर फैंस की खुशी
सातवें आसमान पर जा पहुंची। आज शाहरूख खान भले ही बॉलीवुड इंडस्ट्री के बादशाह हो,
लेकिन एक वक्त ऐसा भी था, जब शाहरूख खान इस फिल्मी दुनिया में आना ही नहीं चाहते
थे।

Shah Rukh Khan Is His Dapper Self In Latest Shoot, Check Out The Actor Ooze  His Charm Effortlessly In These Pics

 शाहरुख खान को इस फिल्मी दुनिया में आज करीब 30
साल हो गए है। इतने वक्त में शाहरुख
खान ने कई हिट फिल्मों में काम करके लोगों के दिलों को जीता, लेकिन क्या आपको पता
है शाहरुख खान कभी फिल्मों में आना ही नहीं चाहते थे। शाहरूख खान के सपने तो कुछ
और ही थे, लेकिन किस्मत के इस खेल ने उन्हें बॉलीवुड इंडस्ट्री का बादशाह बना
दिया। दरअसल, शाहरुख खान तो आर्मी ज्वाइन करके देश की सेवा करना चाहते थे। इस बात
का जिक्र उन्होंने खुद एक बार अपने इंटरव्यू में किया था।

When Shah Rukh Khan revealed he was initially cast in Fauji to 'count  crows': 'How could I tell my family…' | Entertainment News,The Indian  Express

शाहरूख खान का
सपना तो आर्मी में जाने का था लेकिन जब उन्हें ये पता चला कि आर्मी में जाने के
लिए बाल कटवाने पड़ते हैं तो उन्होंने अपने इस ख्वाब को छोड़ दिया। शाहरूख खान का ये
सपना पूरा हुआ जब साल 1988  में अपने फिल्मी करियर के पहले टीवी सीरियल फौजी में उन्हें रील
लाइफ में वर्दी पहनने का मौका मिला और उसके बाद शाहरुख खान अभिनय की दुनिया में
अपनी बादशाहत कायम करते चले गए।  

Best of Shahrukh Khan - Compilation by Shah Rukh Khan | Spotify

शाहरुख खान की
जगह इस इंडस्ट्री में क्या है और उन्होंने यहां कितनी शौहरत कमाई है, इस बात से हर
कोई वाकिफ है। आज के वक्त में शाहरुख खान का नाम इस देश के सबसे बड़े सेलेब्रिटीज
की लिस्ट में शुमार है, लेकिन इतना तो तय है कि अगर सालों पहले शाहरूख खान ने अपने
आर्मी में जाने के सपने को छोड़ा नहीं होता तो शायद इस इंडस्ट्री को अपना किंग खान, किंग ऑफ रोमांस और बादशाह कभी नहीं मिल पाता। 

Advertisement
Advertisement
Author Image

Advertisement
×