Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

शाहरुख खान अमेरिका में बनाएंगे वर्ल्ड क्लास क्रिकेट स्टेडियम, ये होगी खासियत

इंडियन प्रीमियर लीग फ्रेंचाइजी कोलकाता नाइट राइडर्स का स्वामित्व रखने वाले नाइट राइडर्स ग्रुप ने घोषणा की कि वे मेजर लीग क्रिकेट के समर्थन से लास एंजिलिस में एक क्रिकेट स्टेडियम का निर्माण कर रहे हैं। जिसमें 10 हजार लोगों के बैठने की व्यवस्था की जाएगी।

05:54 PM Apr 30, 2022 IST | Desk Team

इंडियन प्रीमियर लीग फ्रेंचाइजी कोलकाता नाइट राइडर्स का स्वामित्व रखने वाले नाइट राइडर्स ग्रुप ने घोषणा की कि वे मेजर लीग क्रिकेट के समर्थन से लास एंजिलिस में एक क्रिकेट स्टेडियम का निर्माण कर रहे हैं। जिसमें 10 हजार लोगों के बैठने की व्यवस्था की जाएगी।

बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान की क्रिकेट के प्रति दीवानगी देखते ही बनती है।
यही कारण है कि उनके पास वर्ल्ड क्रिकेट में देखा जाए तो दो क्रिकेट टीम हैं।
जिसमें पहली इंडियन प्रीमीयर लीग में खेलने वाली कोलकाता नाइट राइडर्स और दूसरी
वेस्टइंडीज की कैरिबियाई प्रीमीयर लीग में खेलने वाली त्रिनबगो नाइट राइडर्स है। आईपीएल
में किंग खान कई बार मैच देखने खुद स्टेडियम पहुंचते हैं। अब शाहरुख ने ऐलान किया
कि वह अमेरिका के लॉस एंजेलिस में एक क्रिकेट स्टेडियम बनाने की तैयारी में हैं। जिसमें
10 हजार लोगों के बैठने की व्यवस्था की
जाएगी।

Advertisement

बता दें कि एक्टर की क्रिकेट टीम यानि कोलकाता नाइट राइडर्स और यूएसए एमएलसी 20
के सहयोग से वर्ल्ड क्लास स्टेडियम बनाया
जाएगा। स्टेडियम का निर्माण
15 एकड़ जमीन पर
किया जाएगा। यहां 2028 में होने वाले ओलंपिक को ध्यान में रखते हुए यह पहल की गई
है। छह साल बाद होने वाले ग्रीष्मकालीन खेलों में क्रिकेट को शामिल किया जा सकता
है।

सुपरस्टार शाहरुख खान ने एक बयान में कहा, लॉस एंजिल्स में
वर्ल्ड क्लास क्रिकेट स्टेडियम बनाने की योजना हमारे और एमएलसी के लिए काफी
उत्साहित करने वाला है। इसमें कोई संदेह नहीं है कि दुनिया के सबसे प्रतिष्ठित
जगहों में से एक इस जगह पर निर्माण से क्रिकेट के ट्रांसफॉर्मेशन में गहरा प्रभाव
पड़ेगा।
बयान में आगे कहा गया है, ‘एमएलसी में हमारा निवेश अमेरिका में क्रिकेट के
भविष्य को लेकर रोमांचक होने वाला है’।

 

वर्कफ्रंट की बात करें तो यशराज बैनर की फिल्म पठानमें शाहरुख खान नजर आने वाले हैं। फिल्म में दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम भी
लीड रोल में हैं। फिल्म का निर्देशन सिद्धार्थ आनंद कर रहे हैं।
पठानजनवरी 2023 में रिलीज होगी। इस
फिल्म के साथ एक्टर पूरे 4 साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी करने जा रहे हैं।

इसके अलावा साउथ के निर्देशक एटली की अगली फिल्म में वह सान्या मल्होत्रा और
नयनतारा के साथ दिखने वाले हैं। अभी इस फिल्म का आधिकारिक ऐलान नहीं किया गया है।
शाहरुख की तीसरी फिल्म निर्देशक राजकुमार हिरानी की
डंकीहै। फिल्म में वह पहली बार तापसी पन्नू के साथ
स्क्रीन शेयर करने वाले हैं।

Advertisement
Next Article