Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

शाहरूख खान के पिता का अज़ाद हिंद फौज कनेक्शन, आया इस फिल्म में काम, नहीं ली फीस

09:22 AM Mar 30, 2024 IST | Arpita Singh

शाहरूख खान को लेकर डायरेक्टर कबीर खान ने किया एक खुलासा। सलमान खान के साथ 'एक था टाइगर' और 'बजरंगी भाईजान' जैसी आइकॉनिक फिल्में बना चुके कबीर खान ने एक इंटरव्यू में बताया कि शाहरुख के साथ काम करने का मौका उन्हें कैसे मिला, साथ ही कबीर ने बताया कि जब उन्होंने सोचा कि इसके लिए किसकी आवाज बेस्ट रहेगी तो उनके दिमाग में तुरंत शाहरुख का नाम आया।

इस वेब सीरीज के लिए शाहरूख ने दी अपनी आवाज़

फिल्ममेकर कबीर खान इन दिनों कार्तिक आर्यन के साथ अपनी आगामी निर्देशित फिल्म 'चंदू चैंपियन' में बिजी हैं। इसी बीच उन्होंने बॉलीवुड किंग शाहरुख खान को याद करते हुए उनकी सराहना की है। उन्होंने बताया कि शाहरुख ने उनकी वेब सीरीज 'द फॉरगॉटन आर्मी' में बिना किसी फीस के वॉयसओवर करने का फैसला किया। उन्होंने कहा कि वह थोड़ा डर के साथ शाहरुख के पास ये ऑफर लेकर पहुंचे थे और उन्होंने तुरंत हां कह दिया।

Advertisement

शाहरूख ने नहीं ली थी फीस

कबीर खान ने कहा, 'जब मैंने द फॉरगॉटन आर्मी बनाई थी और जिन्होंने इसे देखा है। हर एपिसोड से पहले 30 सेकंड का एक परिचय होता है, जिसमें एक वॉयसओवर होता है। वो आपको उस एपिसोड के बारे में बताता है। मैंने सोचा कि किसे सुनाना चाहिए। फिर मैंने सोचा कि शाहरुख खान को यह करना चाहिए। मैंने बस एक शॉट लिया और उन्हें फोन किया और कहा कि शाहरुख, मैंने आजाद हिंद फौज पर एक सीरीज बनाई है, क्या आप इसे आवाज देंगे? और उन्होंने बिना वक्त बर्बाद किए कहा बेशक।' उन्होंने बताया कि शाहरुख ने उनकी वेब सीरीज 'द फॉरगॉटन आर्मी' में बिना किसी फीस के वॉयसओवर करने का फैसला किया।

शाहरुख के पिता ने लड़ी थी आजादी की लड़ाई

एक पुराने इंटरव्यू में शाहरुख ने बताया था कि उनके पिता देश की आजादी के दौर में पॉलिटिक्स से बहुत करीबी से जुड़े हुए थे क्योंकि वो खुद इस देश के सबसे युवा स्वतंत्रता सेनानियों में से एक थे और जनरल शाहनवाज जैसे लोगों से जुड़े हुए थे.' जनरल शाहनवाज खान, शाहरुख के पिता मीर ताज मोहम्मद खान के कजिन थे.  जनरल शाहनवाज खान को, पहली बार लाल किले से ब्रिटिश साम्राज्य का झंडा उतारकर भारतीय तिरंगा फहराने के लिए जाना जाता है।

Advertisement
Next Article