Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

फिल्म 'डंकी' के सेट से शाहरुख की तस्वीर वायरल, कूल लुक में नजर आ रहे किंग खान

शाहरुख इन दिनों लंदन में डंकी की शूटिंग में व्यस्त है। डंकी के सेट से शाहरुख की तस्वीर सामने आई है जिसमें उनका कूल अवतार नजर आ रहा है।

02:50 PM Jul 18, 2022 IST | Desk Team

शाहरुख इन दिनों लंदन में डंकी की शूटिंग में व्यस्त है। डंकी के सेट से शाहरुख की तस्वीर सामने आई है जिसमें उनका कूल अवतार नजर आ रहा है।

बॉलीवुड के किंग खान पिछले
कई सालों से बड़े पर्दे से गायब से है। फैंन शाहरुख की एक झलक को भी परेशान रहते
है। शाहरुख खान ने बैक टू बैक 3 फिल्में साइन की है। जिनमें से एक राजकुमार हिरानी
की ‘डंकी’ भी है। शाहरुख पहली बार राजकुमार हिरानी की फिल्म में काम कर रहे हैं।
फिल्म में शाहरुख के साथ तापसी पन्नू है। ये जोड़ी भी बड़े पर्दे पर पहली बार
दिखाई देने वाली है। शाहरुख इन दिनों लंदन में ‘डंकी’ की शूटिंग में व्यस्त है। ‘डंकी’ के सेट से शाहरुख की तस्वीर सामने आई है जिसमें उनका कूल अवतार नजर आ रहा है।

Advertisement

राजकुमार हिरानी की फिल्म ‘डंकी’ के सेट से
शाहरुख की एक फोटो वायरल हो रही है। फोटो में शाहरुख बेहद कैजुअल नजर आ रहे हैं।
शाहरुख ने चेक शर्ट पहन रखी है, जिसके ऊपर की दो बटन खुले रखे हैं। हल्के बिखरे से
बाल, लाइट बियर्ड लुक में
में शाहरुख काफी कूल लग रहे हैं ये सीन लंदन में
शूट किया जा रहा है. रिवरसाइड खड़े शाहरुख को सेट पर बाकी क्रू मेंबर्स के साथ
स्पॉट किया गया था

शाहरुख की फैंन फॉलोइंग और फैंस के बीच
क्रेज जगजाहिर है। जैसे ही शाहरुख की तस्वीर इंटरनेट पर शेयर की गई देखते ही देखते
ये तस्वीर वायरल हो गई। फैंस को शाहरुख का ये कूल लुक खूब पसंद आ रहा है।

एक मीडिया रिपोर्ट की मानें तो ‘डंकी’ की
टीम अगस्त के पहले वीक में भारत लौट आएगी। फिल्म को यूके और यूरेप के कई अलग-अलग
लोकेशन्स पर अभी शूट किया जा रहा है। विदेश में शूटिंग पूरी होने के बाद फिल्म को
पंजाब में शूट किया जाएगा।
बॉलीवुड के किंग खान पंजाब के आउटर लोकेशन्स पर शूटिंग करेंगे, जहां वो बाइक चलाएंगे
और गाने गाते दिखाई देंगे
डंकी को राजकुमार हिरानी डायरेक्ट कर रहे
हैं
, ये एक इमिग्रेशन ड्रामा फिल्म होगी फिल्म 22 दिसंबर 2023 को रिलीज होगी

शाहरुख अगले साल बैक टू बैक बड़े पर्दे पर
नजर आएंगे। ‘डंकी’ के अलावा शाहरुख के पास ‘जवान’ और ‘पठान’ है। ‘जवान’ को साउथ के फेमस
डायरेक्टर अतली निर्देशित करेंगे। ‘जवान’ में शाहरुख के साथ नयनतारा नजर आएंगी।वहीं,
बात ‘पठान’ की करें तो इसको सिद्धार्थ आनंद डायरेक्ट करेंगे। ‘पठान’ में शाहरुख के साछ
दीपिका और जॉन अब्राहम नजर आंएगे।

Advertisement
Next Article