Shahrukh , Salman और Aamir ने ईद के मौकें पर बिखेरा जलवा
एक झलक पाने के लिए फंस का इंतज़ार
हर साल की तरह इस साल भी सलमान और शाहरुख खान के फैंस ने उनके अप्पार्टमेंटस के बाहार उनकी एक झलक पाने का इंतज़ार किया वहीँ हर साल की तरह इस साल भी शाहरुख मन्नत की बालकनी पर आए और अपने फैंस को ईद की बधाई दी. इस दौरान उनके साथ उनके सबसे छोटे बेटे अबराम खान भी दिखाई दिए. दूसरी ओर, सलमान ने ईद पर अपनी बालकनी से अपने उत्साहित प्रशंसकों को हाथ हिलाया और मुस्कुराया। बॉलीवुड 'भाईजान' ने सफेद कुर्ता पहना था और उनके साथ उनके पिता सलीम खान भी थे जिन्होंने नीली डेनिम शर्ट पहनी थी वही आमिर खान अपनी शानदार और प्रभावशाली फिल्मो के लिए जाने जातें है उन्होंने भी काफी धूम धाम से ईद मनाई ईद के मौके पर वो अपने परिवार और घरवालों के साथ थे वही फैंस का हुजूम थमने का नाम ही नही ले रहा था फँस दोनों khans को देखने के लिए काफी बेताब नज़र आ रहें थे
पुलिस का लाठीचार्ज फैंस नाराज़
वही ईद के मौके पर उनके फैंस का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी तेज़ी से वायरल हो रहा है जिसमे फंस की भीड़ को निय्रत्रण मे लाने के लिए पुलिस उन पर लाठी चार्ज कर रही है आपको येभी बता दें कि सलमान खान के फैंस इस वायरल वीडियो पर मजेदार रिएक्शन दे रहे हैं. कोई लिख रहा है कि फैंस के साथ ऐसा करना गलत है तो कुछ लोग फनी कमेंट करते दिख रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'ईदी मिल गई.' वहीं दूसरे फैन ने लिखा, 'आ गया स्वाद
Advertisementगुरुवार को पूरे देश में ईद मनाई गई . बॉलीवुड सितारों ने भी ईद का जश्न काफी धूम धाम से मनाया . सेलेब्स ने बेहद खास अंदाज में ईद सेलिब्रेट की और फैंस को बधाई भी दी. कुछ ने सोशल मीडिया के जरिए फैंस को ईद की मुबारकबाद दी तो कुछ फैंस से रुबरु होते हुए उनको मुबारकबाद दी . वही शाहरुख खान-और सलमान ने अपनी परंपरा जारी रखी और अपने-अपने घरों की बालकनी पर आकर फैंस को ईदी दी वहीं आमिर खान ने भी खास अंदाज में फैंस को सरप्राइज दिया.
- सलमान ने अपनी परंपरा जारी रखी और अपने-अपने घरों की बालकनी पर आकर फैंस को ईदी दी
- शाहरुख खान के फैंस ने उनके अप्पार्टमेंटस के बाहार उनकी एक झलक पाने का इंतज़ार किया
View this post on Instagram
View this post on Instagram
सलमान खान फैंस को तौफा सिकंदर फिल्म का एलान
सलमान खान हमेशा अपने फैंस के दिल में एक अलग जगह रखते हैं. सलमान अपने फैंस के साथ इंटरेक्ट करने का एक भी मौका नहीं छोड़ते हैं. हर साल ईद के मौके पर वो अपने घर की बालकनी में आकर फैंस को अपने स्टाइल में ईदी देते हैं. ठीक इस तरह शाहरुख के घर के बाहर भी लंबी-लंबी लाइन देखने के लिए मिलती है.वही इस साल ईद के मौके पर सलमान खान की कोई फिल्म नहीं आई जिसके बाद फंस काफी निराश नज़र आएं लेकिन अगले साल 2025 में सलमान की सिकंदर फिल्म आने का फँस बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं ये फिल्म के बारे उन्होंने अपने फँस को ईद के दिन बताया और उनको नया तौफा भी दे दिया ने ईद के मौके पर बिखेरा जलवा