Sitaare Zameen Par की स्क्रीनिंग में पहुंचे Shahrukh-Salman, आमिर ने गले लगा कर किया स्वागत
सितारे जमीन पर की स्क्रीनिंग में शाहरुख-सलमान ने लगाए चार चांद
शाहरुख खान का कैजुअल लुक
स्क्रीनिंग के दौरान सलमान खान ( Salman Khan ) को आमिर खान के साथ हंसते-मुस्कुराते और पैपराजी के सामने पोज देते हुए देखा गया। सलमान इस मौके पर ग्रे जींस और ब्लैक जैकेट में नजर आए। वहीं, शाहरुख खान (Shahrukh Khan ) अपने कैजुअल लुक में पहुंचे, उन्होंने ट्रैक पैंट्स, टी-शर्ट और जैकेट पहन रखी थी। शाहरुख को आमिर खान से गर्मजोशी से मिलते हुए भी कैमरों ने कैद किया। शाहरुख ने फिल्म की कास्ट वेदांत शर्मा, नमन मिश्रा, आयुष भंसाली और आरुश दत्ता से भी मुलाकात की और उन्हें गले लगाते हुए उनकी एक्टिंग की तारीफ की। हालांकि शाहरुख और सलमान को इस इवेंट में एक साथ बातचीत करते हुए नहीं देखा गया।
Salman ने ‘Sitaare Zameen Par’ की स्क्रीनिंग में Aamir संग की मस्ती, बोले-‘मुझे ये फ़िल्म ऑफर …’
“दोस्ती हो तो ऐसी”
इस स्क्रीनिंग के वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं। फैंस तीनों खानों को इस तरह साथ देखकर खुशी से झूम उठे और सोशल मीडिया पर कमेंट्स में लिखने लगे, “दोस्ती हो तो ऐसी।” एक अन्य यूजर ने लिखा, “तीनों खान साथ में… ये तो साल की सबसे बड़ी तस्वीर है।” दूसरी ओर, आमिर खान इस फिल्म के जरिए लंबे समय बाद बड़े पर्दे पर वापसी कर रहे हैं। ‘सितारे जमीन पर’ को आर.एस. प्रसन्ना ने डायरेक्ट किया है, जबकि इसके निर्माता आमिर खान और किरण राव हैं। फिल्म में शंकर-एहसान-लॉय ने संगीत दिया है और इसके गाने अमिताभ भट्टाचार्य ने लिखे हैं। सिनेमैटोग्राफी की जिम्मेदारी जी. श्रीनिवास रेड्डी ने संभाली है।
‘तारे जमीन पर’ की कहानी
बता दें, ‘सितारे जमीन पर’ 2007 में आई हिट फिल्म ‘तारे जमीन पर’ का सीक्वल है, जिसकी ऑफिशियल अनाउंसमेंट 2023 में की गयी थी. इस नई कहानी में आमिर खान और जेनेलिया देशमुख के साथ नई कास्ट को भी महत्वपूर्ण भूमिका में दिखाया गया है। फिल्म की कहानी, बच्चों के नजरिए से समाज को देखने और उनके संघर्षों को उजागर करने का प्रयास करती है, ठीक वैसे ही जैसे ‘तारे जमीन पर’ ने दर्शकों का दिल छू लिया था। अब देखना होगा कि आमिर खान की यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कितनी सफलता हासिल करती है, लेकिन स्क्रीनिंग पर तीनों खानों का मिलना फैंस के लिए किसी यादगार तोहफे से कम नहीं रहा।

Join Channel