Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

शाहरुख खान ने टाइगर श्रॉफ को बताया इंस्पिरेशन, एक्शन फिल्म में साथ काम करने को लेकर कही ये बात

शाहरुख खान और टाइगर श्रॉफ बॉलीवुड का जाना-माना नाम हैं। हाल ही में आए शाहरुख के एक बयान से पता चल रहा है कि वो खुद टाइगर के स्टंट और एक्शन से इंस्पायर हो गए हैं। साथ ही उन्होंने साथ काम करने की इच्छा जताई है।

12:48 PM Jun 27, 2022 IST | Desk Team

शाहरुख खान और टाइगर श्रॉफ बॉलीवुड का जाना-माना नाम हैं। हाल ही में आए शाहरुख के एक बयान से पता चल रहा है कि वो खुद टाइगर के स्टंट और एक्शन से इंस्पायर हो गए हैं। साथ ही उन्होंने साथ काम करने की इच्छा जताई है।

शाहरुख खान पिछले 30 सालों से दर्शकों का मनोरंजन कर रहे हैं। किंग खान ने
अपने फिल्मी सफर में ना जाने कितनी फिल्में और कितने ही रोल किए है। हर रोल में वह
फैंस का दिल जीतने में कामयाब हुए है वहीं देश-विदेश हर जगह किंग खान के फैंस
मौजूद है जो आज  भी उनकी एक झलक के लिए
बेताब रहते हैं। अपनी एक्टिंग के दम पर ना जाने शाहरुख कितने सारे यंग एक्टर्स की इंस्पिरेशन
है लेकिन शाहरुख खुद बॉलीवुड के ही एक एक्टर को अपनी इंस्पिरेशन मानते हैं और उनके
साथ काम करने की भी इच्छा रखते हैं।

Advertisement

कौन है शाहरुख खान की इंस्पिरेशन

दरअसल, शाहरुख खान के इंस्टाग्राम पर लाइव सेशन के दौरान एक्टर टाइगर श्रॉफ ने
भी कमेंट किया था
, जिसको देखने के बाद शाहरुख काफी खुश हो गए।
इसके बाद उन्होंने अपने फेवरेट हीरो के बारे में बताते हुए कहा कि ये एक्शन हीरो
मेरी इंस्पिरेशन है। बता दें कि टाइगर अक्सर एक्शन फिल्मों में नजर आते हैं। जो
आजकल की यंग जनरेशन को काफी ज्यादा पसंद आता है और लोग उन्हें कॉपी करने की कोशिश
भी करते हैं।

शाहरुख खान ने जताई इच्छा

लाइव सेशन के दौरान शाहरुख ने टाइगर के बारे में बात करते हुए कहा- टाइगर श्रॉफ, न केवल मेरे
दोस्त हैं बल्कि मेरे बेबी जैसा है
, क्योंकि वो दादा
का बेटा है
तुम लोगों को इंस्पायर
करने वाले इंसान हो। इंशाअल्लाह
,
मुझे किसी दिन तुम्हारे
साथ काम करने का मौका मिलेगा और तुमने जो हासिल किया है
, उस पर मुझे बहुत गर्व है, लाइव आने के लिए धन्यवाद।”

टाइगर श्रॉफ ने कहा थैंक्यू

वहीं टाइगर ने भी अपनी इंस्टास्टोरी पर शाहरुख खान को उनके द्वारा कहे गए शब्दों
के लिए धन्यावाद देते हुए लिखा, “दुनिया के सबसे बड़े एंटरटेनर से मिलने वाली
दुनिया. मेरा दिन बना दिया सर. आपका बहुत-बहुत धन्यवाद!” एक्टर ने अपनी दूसरी
स्टोरी में लिखा, “आपके साथ एक ही सांस में बात नहीं की जा सकती है सर
, लेकिन इन शब्दों के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद और
मुझे नहीं लगता कि कोई भी एक्शन हीरो आपके जैसे एक्शन में
रिएक्टकर सकता है।”

वर्कफ्रंट की बात करें

शाहरुख खान आने वाले दिनों में फिल्म पठान‘, डंकी और जवानमें दिखने वाले हैं। पठान के साथ किंग खान पूरे चार साल बाद बड़े पर्दे पर
वापसी करने जा रहे हैं। वहीं
, टाइगर के पास भी कई सारी फिल्में पाइपलाइन में हैं
जिनमें
गणपथ‘, ‘बड़े मियां छोटे मियांऔर रैम्बोका नाम शामिल है।

Advertisement
Next Article