Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

मैच के समय शाहरुख की बेटी के जूतों ने खींचा दर्शको का ध्यान, कीमत जानकर रह जायेंगे हैरान

NULL

05:57 PM Apr 10, 2018 IST | Desk Team

NULL

बॉलीवुड सितारों की जिंदगी हम आम इंसान से काफी हद तक बेहतर होता है और इन्हीं वजहों से वह ऐसे महंगे-महंगे एक्सेसरीज पहनते हुए नजर आते हैं जिनको कोई आम इंसान खरीदने जाए तो 10 बार सोचे। जी हां हाल ही में शाहरुख खान और उनकी बेटी सुहाना खान कोलकाता पहुंचे थे उनके टीम को सपोर्ट करने के लिए और दोनों स्टार्स के फोटो काफी वायरल हुए सोशल मीडिया साइट्स पर।

Advertisement

आईपीएल 2018 में कोलकाता नाइट राइडर्स केकेआर ने अपना पहला मुकाबला होम ग्राउंड ईडन गार्डन में खेला । बता दें कि वहां पर टीम को खुद ही सपॉर्ट करने टीम के ओनर शाहरूख खान अपनी बेटी सुहाना खान के साथ दिखे।

ऐक्टर संजय कपूर भी केकेआर का उत्साह बढ़ाने के लिए स्टेडियम में पहुंचे थे।मैच के दौरान सुहानाऔर शाहरूख दोनों ही टीम को चीयर करते नज़र आए।
शाहरूख खान की बेटी सुहाना खान रविवार रात  यहां पर टीम कोलकाता नाइट राइडर्स को चीयर कर रही थीं। लेकिन सबसे ज्यादा ध्यान उनके जूतों ने खींचा।

बता दें कि उन्होंने इस शो के लिए खास Giuseppe Zanotti के Jennifer Wedge Sneakers चुने थे।

फैशन वेबसाइट्स की रिपोर्ट्स के मुताबिक, इन शूज की कीमत करीब 65 हजार रुपए है। सुहाना ने Giuseppe Zanotti के Jennifer Wedge Sneakers को डेनिम के साथ कैरी किया।

अपर के रूप में उन्होंने कोलकाता नाइट राइडर्स की व्हाइट वेस्ट पहनी थी और साथ में ब्लैक हुडी को भी कैरी किया था।

मैच के दौरान सुहाना के काफी अलग-अलग एक्सप्रेशंस देखने को भी मिले। जब उनके पापा की शाहरूख की टीम जीत गई तो वह खुशी से झूम उठीं।

देश की हर छोटीबड़ी खबर जानने के लिए पड़े पंजाब केसरी अख़बार

Advertisement
Next Article