मैच के समय शाहरुख की बेटी के जूतों ने खींचा दर्शको का ध्यान, कीमत जानकर रह जायेंगे हैरान
NULL
बॉलीवुड सितारों की जिंदगी हम आम इंसान से काफी हद तक बेहतर होता है और इन्हीं वजहों से वह ऐसे महंगे-महंगे एक्सेसरीज पहनते हुए नजर आते हैं जिनको कोई आम इंसान खरीदने जाए तो 10 बार सोचे। जी हां हाल ही में शाहरुख खान और उनकी बेटी सुहाना खान कोलकाता पहुंचे थे उनके टीम को सपोर्ट करने के लिए और दोनों स्टार्स के फोटो काफी वायरल हुए सोशल मीडिया साइट्स पर।
आईपीएल 2018 में कोलकाता नाइट राइडर्स केकेआर ने अपना पहला मुकाबला होम ग्राउंड ईडन गार्डन में खेला । बता दें कि वहां पर टीम को खुद ही सपॉर्ट करने टीम के ओनर शाहरूख खान अपनी बेटी सुहाना खान के साथ दिखे।
बता दें कि उन्होंने इस शो के लिए खास Giuseppe Zanotti के Jennifer Wedge Sneakers चुने थे।
फैशन वेबसाइट्स की रिपोर्ट्स के मुताबिक, इन शूज की कीमत करीब 65 हजार रुपए है। सुहाना ने Giuseppe Zanotti के Jennifer Wedge Sneakers को डेनिम के साथ कैरी किया।
मैच के दौरान सुहाना के काफी अलग-अलग एक्सप्रेशंस देखने को भी मिले। जब उनके पापा की शाहरूख की टीम जीत गई तो वह खुशी से झूम उठीं।
देश की हर छोटी–बड़ी खबर जानने के लिए पड़े पंजाब केसरी अख़बार