For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

शैलेश लोढ़ा ने Kapil Sharma के शो पर दिए बयान पर दी सफाई, कभी कॉमेडियन के शो को बता डाला था अश्लील

‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ छोड़ने के बाद शैलेश लोढ़ा के बयानों पर लोगों की नजरें टिकी रहती है, लेकिन काफी समय पहले शैलेश लोढ़ा ने मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा के शो को लेकर एक बयान दिया था जिस पर अब वो सफाई देते नजर आ रहे है।

12:34 PM Oct 30, 2022 IST | Desk Team

‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ छोड़ने के बाद शैलेश लोढ़ा के बयानों पर लोगों की नजरें टिकी रहती है, लेकिन काफी समय पहले शैलेश लोढ़ा ने मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा के शो को लेकर एक बयान दिया था जिस पर अब वो सफाई देते नजर आ रहे है।

शैलेश लोढ़ा ने kapil sharma के शो पर दिए बयान पर दी सफाई  कभी कॉमेडियन के शो को बता डाला था अश्लील

शैलेश लोढ़ा  ने
सोनी सब चैनल के शो ‘तारक मेहता का उल्टा
चश्मा’ में ‘तारक मेहता’ के किरदार से लोगों का दिल
जीता। सालों तक इस शो का हिस्सा रहने के बाद शैलेश ने शो को अलविदा कह
दिया, जिस वजह से लोगों को एक बड़ा झटका लगा। शो छोड़ने के बाद शैलेश कई ऐसे पोस्ट
करते रहते है, जिससे उनके और शो के मेकर्स के बीच की कड़वाहट का लोग अंदाजा लोग
लगा ही लेते है। इसी बीच अब शैलेश लोढ़ा  काफी समय पहले कपिल शर्मा के शो को लेकर अपनी कही बात
पर सफाई पेश करते हुए नजर आ रहे है।  

तारक मेहता का उल्टा
चश्मा शो छोड़ने के बाद शैलेश लोढ़ा के बयानों पर
लोगों की नजर टिकी रहती है, लेकिन इसके साथ साथ एक वक्त पर  उन्होंने  कपिल शर्मा के शो को लेकर एक बयान
देते हुए शो की जमकर खिंचाई करने के साथ साथ उसे अश्लील तक कह दिया था। उनका ये बयान
काफी वायरल हुआ था और अब अपने उसी बयान पर शैलेश लोढ़ा सफाई पेश करते हुए नजर आ
रहे है।

Sumona Chakravarti Quitting The Kapil Sharma Show? - Icy Tales

दरअसल, शैलेश
लोढ़ा ने एक बार अपने बयान में कहा था कि उन्हें कुछ कार्यक्रम देखकर शर्म आती है।
शैलेष ने कहा कि एक दादी है जो हर व्यक्ति को चूमना चाहती है, एक ऐसी बुआ जो शादी के लिए बेताब है, एक पति जो अपनी पत्नी को प्रताड़ित करता करता
है। इसके साथ ही शैलेष ने कहा था कि वो उस कार्यक्रम में काम करते है जिसमें एक
बेटा हर बात के लिए अपने बाप के पैर छूता है और एक पोता अपने दादा का सम्मान करता है।

अपने इसी बयान पर
अब शैलेश लोढ़ा सफाई देते हुए नजर आए। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान शैलेश
लोढ़ा ने कहा, ‘यह कहानी अलग है।
मैंने ऐसा कभी नहीं कहा। मैंने सिर्फ इतना कहा था कि टीवी पर ऐसे शो होते हैं जो
अश्लील होते हैं जहां एक दादी लोगों को किस करती हैं, लेकिन यह उस कंटेंट के बारे
में था और ऐसे कई शो हैं। यह कभी किसी शो के बारे में नहीं था।’

Shailesh Lodha is called out for attending The Kapil Sharma Show after  saying he was 'ashamed' of it: 'Take a stand' - Hindustan Times

इसके साथ ही शैलेश
लोढ़ा  ने ये भी कहा कि उन्होंने और कपिल ने एक साथ मंच
पर परफॉर्म किया है। इसके साथ ही अपने बयान पर सफाई पेश करते हुए उन्होंने कहा, मैं एक विशेष कार्यक्रम के बजाय पूरे टेलीविजन
पर अश्लील कॉमेडी शो के एक वर्ग की आलोचना कर रहे थे। मैं पर्सनली
किसी के बारे में बात नहीं कर रहा था। मैं वो कभी नहीं करता।इसके साथ ही कपिल के बारे में शैलेश लोढ़ा  ने कहा
कि वो बहुत अच्छे कलाकार और उनके दोस्त हैं और उनकी बात कपिल के बारे में बिल्कुल
नहीं थी।

Advertisement
Advertisement
Author Image

Advertisement
×