For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Shakeel Azmi Poetry: शकील आज़मी के खजाने से 7 खूबसूरत शेर

शकील आज़मी के शेर: दिल को छू लेने वाले 7 बेहतरीन शेर

09:08 AM Mar 03, 2025 IST | Khushi Srivastava

शकील आज़मी के शेर: दिल को छू लेने वाले 7 बेहतरीन शेर

shakeel azmi poetry  शकील आज़मी के खजाने से 7 खूबसूरत शेर

भूक में इश्क़ की तहज़ीब भी मर जाती है 
चाँद आकाश पे थाली की तरह लगता है

ज़मीन ले के वो आए तो घर बनाया जाए 
खड़े हैं देर से हम लोग ईंट गारे लिए

Munawwar Rana Poetry: मुनव्वर राना के खजाने से 8 खूबसूरत शेर

कहीं से चाँद कहीं से क़ुतुब-नुमा निकला 
क़दम जो घर से निकाला तो रास्ता निकला

बात से बात की गहराई चली जाती है 
झूट आ जाए तो सच्चाई चली जाती है

जाने कैसा रिश्ता है रहगुज़र का क़दमों से
थक के बैठ जाऊँ तो रास्ता बुलाता है

बस इक पुकार पे दरवाज़ा खोल देते हैं
ज़रा सा सब्र भी इन आँसुओं से होता नहीं

कुछ दिनों के लिए मंज़र से अगर हट जाओ
ज़िंदगी भर की शनासाई चली जाती

महिलाओं के जीवन पर बनी ये शानदार फिल्में, जरुर देखें

Advertisement
Advertisement
Author Image

Khushi Srivastava

View all posts

Advertisement
×