For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Shakib-Shanto की पार्टनरशिप ने श्रीलंका का सपना तोड़ा

10:33 PM Nov 06, 2023 IST | Abhinav Singh Kashyap
shakib shanto की पार्टनरशिप ने श्रीलंका का सपना तोड़ा

दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच मुकाबले में बांग्लादेश ने जबरदस्त बल्लेबाजी की और श्रीलंका को 3 विकेट से मात दे दी। इस मुकाबले में नजमूल हसन संतो ने जबरदस्त 90 रन की पारी खेली और उनका अच्छा साथ दिया कप्तान शाकिब-अल-हसन ने, जो कि 65 गेंदों पर 82 रन बनाकर आउट हो गए।

श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.3 ओवर में अपने सारे विकेट खोकर 279 रन बनाए और बांग्लादेश के सामने 280 का लक्ष्य रखा। इसमें श्रीलंका की तरफ से चरिथ असलंका ने सबसे ज्यादा 105 गेंदों पर 6 चौके और 5 छक्के की मदद से 108 रन की पारी खेली। वहीं पथुम निशांका औऱ समरविक्रमा ने 41-41 रन की पारी खेली।

इसके बाद बांग्लादेश की बल्लेबाजी जबरदस्त रही, हालांकि शुरुआत कुछ खास नहीं रही थी, मगर अंत जबरदस्त अंदाज में किया और मुकाबले  को जीत लिया। बांग्लादेश की यह दूसरी जीत हुई और श्रीलंका की यह छठी हार है। दोनों टीम सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो चुकी है, मगर बांग्लादेश ने श्रीलंका को पहली बार विश्व कप में हराया है,यह बड़ा कीर्तिमान टीम ने हासिल किया है।

क्रिकेट जगत से जुडी खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Advertisement
Advertisement
Author Image

Abhinav Singh Kashyap

View all posts

Advertisement
×