W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

बेटियों को फेंकने वाली मांओं पर आती है शर्म, भगवान भी माफ नहीं करेंगे : आनंदीबेन पटेल

उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने सोमवार को कहा कि ”उन्हें उन महिलाओं पर शर्म आती है जो नौ महीने तक अपने गर्भ में बच्चे को पालती हैं और बेटियों का जन्म होने पर उन्हें ‘फेंक’ देती हैं।’’

06:13 PM Jan 18, 2021 IST | Ujjwal Jain

उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने सोमवार को कहा कि ”उन्हें उन महिलाओं पर शर्म आती है जो नौ महीने तक अपने गर्भ में बच्चे को पालती हैं और बेटियों का जन्म होने पर उन्हें ‘फेंक’ देती हैं।’’

बेटियों को फेंकने वाली मांओं पर आती है शर्म  भगवान भी माफ नहीं करेंगे   आनंदीबेन पटेल
उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने सोमवार को कहा कि ”उन्हें उन महिलाओं पर शर्म आती है जो नौ महीने तक अपने गर्भ में बच्चे को पालती हैं और बेटियों का जन्म होने पर उन्हें ‘फेंक’ देती हैं।’’ 
राज्यपाल पटेल यहां बनके तारा गांव में एक संस्थान के 40 वर्ष पूरे होने पर ग्राम प्रधानों, किसानों और महिलाओं को संबोधित कर रही थीं। उन्‍होंने कहा कि जन्‍म के बाद बेटियों को फेंकने वाली माताओं को भगवान भी माफ नहीं करेंगे। राज्‍यपाल ने कहा, ‘‘मेरी बेटी अनार बेल पटेल एक ऐसे ही अनाथ बच्चे को पाल रही हैं और आज वह दसवीं का छात्र है तथा फुटबॉल खिलाड़ी भी है।’’ 
उन्होंने कहा कि जब प्रधानमंत्री ने अपने हाथ में झाड़ू लिया तो देश के लोगों ने उनका अनुसरण किया और अपने क्षेत्रों की सफाई शुरू की। उन्‍होंने कहा कि मुखिया की कार्यशैली का असर पड़ता है। उन्‍होंने स्‍वस्‍थ रहने के लिए जैविक उर्वरक के उपयोग की वकालत की। उन्होंने कहा कि क्षय रोग (टीबी) के 20 प्रतिशत रोगी उत्तर प्रदेश में हैं और इसीलिए गैर सरकारी संगठनों और जिला प्रशासन और पुलिस की मदद से इस संबंध में अभियान चलाया गया है। 
राज्‍यपाल ने कोविड को लेकर सावधानी बरतने की भी नसीहत दी। उन्होंने कहा कि आज भी हर जिले में रोज 3-4 नए मरीज मिल रहे हैं और ऐसे में लोगों को मास्क पहनना जरूरी है तभी कोरोना आपके पास नहीं आएगा और आप यह रोग किसी को दे भी नहीं पाएंगे। 
Advertisement
Advertisement
Author Image

Ujjwal Jain

View all posts

Advertisement
Advertisement
×