शमिता शेट्टी और राकेश बापट मे हुआ पैचअप?, राकेश बापट की गर्लफ्रेंड को किस करते हुए तस्वीर हुई वायरल
शमिता शेट्टी और राकेश बापट एक ऐसे कपल है जिनके फैंस अब तक इस कंफ्यूज़न मे जी रहे है कि क्या ये दोनों अभी भी कपल है या इनका ब्रेकअप हो चूका है। हालांकि अब कपल की नई तस्वीर को देखकर उनके फैंस एक बार फिर चैन कि सांस ले पा रहे है।
11:08 AM Jul 26, 2022 IST | Desk Team
शमिता शेट्टी और राकेश बापट एक ऐसे कपल है जिनके फैंस अब तक इस कंफ्यूज़न मे जी रहे है कि क्या ये दोनों अभी भी कपल है या इनका ब्रेकअप हो चूका है। हालांकि अपने रिश्ते की शुरुवात दोनों ने बड़े ही सुलझे हुए तरीके से की थी। राकेश और शमिता दोनों ने ही खुलेआम अपने प्यार का इज़हार किया था। पूरी दुनिया के सामने नेशनल टीवी पर दोनों ने कन्फर्म किया था कि ये दोनों शादी भी करेंगे। लेकिन अचानक इनके रिश्ते मे अनबन की खबरे सामने आने लगी।
Advertisement
बता दे दोनों की मुलाकात रियलिटी शो बिग बॉस ओटीटी में हुई थी। शो में दोनों एक- दूसरे को दिल दे बैठे। शो में ही शमिता और राकेश ने एक- दूसरे के लिए अपनी फीलिंग्स जाहिर कर दी थी। कपल के चाहने वाले उन्हें प्यार से ‘शरा’ कहकर बुलाते हैं क्योंकि लोगों को इनकी केमिस्ट्री काफी पसंद हैं। लेकिन फिर एक दिन खबर आई कि इन दोनों का ब्रेकअप हो गया। हालांकि अब कपल की नई तस्वीर को देखकर उनके फैंस एक बार फिर चैन कि सांस ले पा रहे है।
दरअसल, लंबे टाइम के बाद दोनों को एक साथ देखा गया, सोशल मीडिया पर कपल की एक तस्वीर खूब पसंद की जा रही है, जिसमें राकेश अपनी लेडी लव को किस करते हुए दिख रहे हैं। फोटो में दोनों की जोड़ी और केमिस्ट्री वाकई में कमाल लग रही है।
लेकिन इस फोटो कि सच्चाई ये है कि इसे कपल ने शेयर नहीं किया बल्कि इस फोटो को कपल के एक फैन पेज ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। जिसमें राकेश शमिता को प्यार से किस करते हुए दिख रहे हैं, जबकि शमिता शरमाते हुए, जमीन की तरफ देख रही हैं।
कपल की फोटो को देखकर लग रहा है कि दिनोंअपना प्राइवेट टाइम स्पेंड कर रहे हैं। दोनों सड़क पर चलते हुए एक दूसरे के साथ अपना प्यार बयां कर रहे हैं। लेकिन ऐसा लगता है ये तस्वीर पूरानी है। हो सकता है ये तस्वीर उन दिनों की हो जब शमिता और राकेश एक साथ थे।
Advertisement