Top NewsWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

Bigg Boss OTT के बाद Shamita Shetty को क्यों लेनी पड़ी थी एक साल तक थेरेपी, वजह जान हो जाएंगे शॉक्ड

12:18 PM Aug 28, 2025 IST | Anjali Dahiya
Shamita Shetty

Shamita Shetty: बॉलीवुड अभिनेत्री शमिता शेट्टी ने करण जौहर द्वारा होस्ट किए गए बिग बॉस ओटीटी के पहले सीज़न में हिस्सा लिया था। बॉलीवुड अभिनेत्री शमिता शेट्टी ने बिग बॉस ओटीटी में बिताए समय के प्रभाव के बारे में एक खुला खुलासा किया है। करण जौहर द्वारा होस्ट किए गए पहले सीज़न में भाग लेने वाली अभिनेत्री ने हाल ही में एक इंटरव्यू में स्वीकार किया कि इस शो ने उन्हें पहचान तो दिलाई, लेकिन उनके मानसिक स्वास्थ्य पर भी इसका असर पड़ा। शमिता ने बताया कि शो खत्म होने के बाद बिग बॉस के घर के अंदर के तनावपूर्ण माहौल ने उन्हें बेहद चिंतित कर दिया था, यहाँ तक कि उन्हें लगभग एक साल तक पेशेवर थेरेपी की ज़रूरत पड़ी।

Shamita Shetty ने कहा

हाल ही में शमिता शेट्टी ने पिंकविला को इंटरव्यू दिया था. इस दौरान उन्होंने अपने फिल्मी करियर, पर्सनल लाइफ और बिग बॉस करने को लेकर काफी कुछ शेयर किया। इस दौरान जब उनसे बिग बॉस करने को लेकर सवाल किया गया तो शमिता ने कहा कि उन्हें पहले से पता था कि वो शो नहीं जीतेंगी, उन्हें मेकर्स नहीं जिताएंगे, तो फिर क्यों उनका शो ऑफर कर रहे हैं। वहीं, शमिता ने ये भी बताया कि उन्होंने शो से बाहर आने के बाद एक साल तक थेरेपी ली. एक्ट्रेस ने कहा- 'बिग बॉस से बाहर आने के बाद मुझे एक साल थेरपी की जरूरत पड़ी, क्योंकि मैं समझ नहीं पा रही थी कि मेरे आस-पास क्या हो रहा है या सही तरीके से कैसे रिएक्ट करूं.'

शमिता ने आगे खुलासा किया, "देखिए, मैं बहुत ज़्यादा परेशान होकर बाहर आई थी। मैं पहले से ही एंग्जाइटी से जूझ रही थी, इसलिए इसने मेरे लिए सिचुएशन को और भी बदतर बना दिया। मुझे लगता है कि जब मैं बाहर आई तो मैं थोड़ी एग्रेसिव भी हो गई थी, और मुझे लगता है कि घर ने मेरे साथ ऐसा किया. क्योंकि मैं लगातार लड़ रही थी." अभिनेत्री ने बिग बॉस ओटीटी के घर के अंदर रोज़ाना होने वाले झगड़ों को याद करते हुए बताया कि कैसे मामूली बहस भी भारी पड़ जाती थी। शमिता ने कहा, "कल्पना कीजिए, लगभग हर सुबह उठकर लोग टूथपेस्ट जैसी बेवकूफी भरी चीज़ों के लिए एक-दूसरे पर चिल्लाते हैं। यह अच्छा माहौल नहीं है. यह आपको मेटली डिस्टर्ब करता है."

Advertisement
Shamita Shetty

'बिग बॉस ओटीटी' से करीब आए थे शमिता और राकेश

शमिता शेट्टी और राकेश बापट की पहली मुलाकात 'बिग बॉस ओटीटी' में हुई थी, जो 2021 में आया था। इसी शो के दौरान दोनों करीब आए और फिर शो से बाहर आने के बाद अपना रिलेशनशिप ऑफिशल कर दिया। राकेश बापट, शमिता शेट्टी की बर्थडे पार्टी में भी नजर आए थे। यही नहीं वो शमिता शेट्टी की फैमिली के साथ वेकेशन पर भी गए थे। लेकिन कुछ वक्त बाद ही शमिता और राकेश बापट के ब्रेकअप की खबरें आने लगीं। इन पर अब तक न तो राकेश बापट और न ही शमिता शेट्टी ने खुलकर कुछ नहीं कहा है।

शमिता वर्कफरंट

बिग बॉस OTT के बाद भी शमिता ने अपने करियर को आगे बढ़ाया. शमिता की हालिया प्रोजेक्ट्स की बात करें तो वे 2023 में सुश्रुत जैन द्वारा निर्देशित फिल्म ‘द टेनेंट’ में नजर आईं, जहां उन्होंने मुख्य भूमिका निभाई। हाल ही में वे अपनी बहन शिल्पा शेट्टी के साथ नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीमिंग हो रहे ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ में गेस्ट के रूप में दिखीं, जिसे कपिल शर्मा होस्ट करते हैं।

 

Also Read: Tanya Mittal in Bigg Boss 19: कौन है महाकुंभ गर्ल Tanya Mittal, BB19 में अटपटे बयान से हो रही है वायरल

Advertisement
Next Article