'पति की खुदकुशी पर कोई दुख नहीं, मगर बच्चों के लिए पछतावा..', पुलिस के सामने फफक कर बोली 7 माह में 5 बार भागने वाली पत्नी
Shamli Man Suicide: उत्तर प्रदेश के शामली जिले से एक दर्दनाक खबर सामने आई है, जिसने सबको झकझोर दिया है। मजदूर सलमान ने पत्नी की बेवफाई से परेशान होकर अपने चार बच्चों के साथ यमुना नदी में छलांग लगाकार जान दे दी थी। अब इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उसकी पत्नी खुशनुमा और उसके प्रेमी साबिर को अरेस्ट किया है। दोनों को जेल भेज दिया गया है। सलमान (38) मूल रूप से बिहार का रहने वाला था. कई सालों से शामली में वह मजदूरी का काम कर रहा था. उसकी पत्नी पहले भी कई बार अपने प्रेमी के साथ घर से भाग चुकी है।
Shamli Man Suicide Case: सलमान के मरने से पहले का वीडियो वायरल
बता दें कि सलमान हर बार अपनी भगौड़ी पत्नी को समझा बुझा कर उसे घर वापस लाया, लेकिन इस बार वह टूट गया था। इस वजह से उसने इतना खौफनाक कदम उठाया। यह घटना 3 अक्टूबर को सलमान ने अपनी बहन को एक वीडियो मैसेज भेजा, जिसमें उसने कहा हमारी मौत के लिए जिम्मेदार कौन है बेटा? तेरी अम्मी और उसका प्रेमी है। इसके बाद वह चारों बच्चों के साथ नहीं में कूद गया। वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस दौरान पुलिस की तरफ से सर्च ऑपरेशन चलाया।
Shamli Crime News Today: क्या है पूरा मामला?
5 अक्टूबर 2025 को सलमान और उसकी बड़ी बेटी महक के शव बरामद हुए। बाकी तीन बच्चों की खोजबीन जारी है। पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि आरोपी पत्नी खुशनुमा और साबिर के बीच अवैध संबंध थे, जिस वजह से सलमान मानसिक तनाव में था। कैराना पुलिस ने दोनों को अरेस्ट कर अदालत में पेश किया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। हालांकि, पुलिस पूछतछ में खुशनुमा ने कहा मुझे मेरे पति की मौत का कोई पछतावा नहीं है। बच्चों की मौत से दुःख है। साबिर ने भी शुरू में इस रिश्ते से इनकार किया था, लेकिन सबूतों के सामने उसे यह स्वीकार करना पड़ा।
ये भी पढ़ें-‘दादी को पोते से हुआ प्यार, वीडियो कॉल पर करती थी घंटो.. ; यूपी की ये कहानी सुन हिल जाएगा दिमाग