For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Shujaat Saudagar की फिल्म में साथ नजर आएंगे Shanaya Kapoor-Abhay Verma, शूटिंग शुरू

Shujaat Saudagar की फिल्म में Shanaya Kapoor और Abhay Verma की जोड़ी

03:30 AM Mar 14, 2025 IST | Anjali Dahiya

Shujaat Saudagar की फिल्म में Shanaya Kapoor और Abhay Verma की जोड़ी

shujaat saudagar की फिल्म में साथ नजर आएंगे shanaya kapoor abhay verma  शूटिंग शुरू

अभिनेत्री शनाया कपूर और अभिनेता अभय वर्मा नई फिल्म में साथ नजर आएंगे। कलाकारों ने गोवा में अपकमिंग फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है। शुजात सौदागर निर्देशित इस फिल्म का अभी तक टाइटल अनाउंस नहीं हुआ है।

बीटीएस फोटो वायरल

निर्देशक शुजात सौदागर ने अपने इंस्टाग्राम के स्टोरीज सेक्शन पर सेट से एक पर्दे के पीछे की तस्वीर शेयर की.तस्वीर में उनकी टीम के सदस्य एक क्लैप-बोर्ड पकड़े हुए हैं,जिस पर शॉट लिए जाने की जानकारी दी गई है.इससे पहले अभय का ‘पहला नशा 2.0’ का म्यूजिक वीडियो रिलीज हुआ था.एक्टर ने इसे बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान के लिए एक सम्मान बताया था.

शनाया संग अभय वर्मा

वीडियो में अभय और प्रगति नागपाल हैं,जो पहले प्यार की भावना को बखूबी दिखाता है और आमिर खान की 1992 की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘जो जीता वही सिकंदर’ की यादों में दर्शकों को खोने के लिए मजबूर भी करता है.अभय वर्मा ने बताया था, ‘पहला नशा’ सिर्फ एक गाना नहीं है. यह मेरे लिए प्यार की भाषा की तरह है. यह मेरे आदर्श आमिर सर को मेरी तरफ से सम्मान है. इन दिग्गजों ने जो किया है, उसे जिम्मेदारी के साथ फिर से बनाना मेरे लिए सम्मान की बात है और मैं इसे पेश करने के लिए खुद को बहुत भाग्यशाली महसूस करता हूं.’

संगीत वीडियो में गायिका प्रगति नागपाल भी हैं. उन्होंने कहा था,’नब्बे के दशक की यादें आज भी हमारी यादों में ताजा हैं. ‘पहला नशा 2.0′ के लिए गाना उस दौर के जादू को फिर से जीने जैसा था. मुझे इस धुन को गाने और अभय के साथ वीडियो परफॉर्म करने में बहुत मजा आया,जो पुराने हिट गानों के लिए मेरे जुनून को दिखाता है.’

Advertisement
Advertisement
Author Image

Anjali Dahiya

View all posts

Advertisement
×