Shanaya Kapoor Saree Looks: व्हाइट साड़ी में शनाया कपूर ने दिए किलर पोज़, अदाएं देख दिल दे बैठेंगे आप
11:00 AM Jul 30, 2024 IST | Priya Mishra
Advertisement
शनाया कपूर अपने बोल्ड लुक को लेकर खूब चर्चा में रहती हैं एक्ट्रेस शनाया कपूर ट्रेडिशनल और एथनिक ड्रेस में भी बेहद गॉर्जियस लगती हैं शनाया कपूर यहां वाइट पर्ल से बनी साड़ी में नजर आ रही हैं। जिस पर कम से कम 1 लाख मोती लगाए हैं। इस खूबसूरत सी साड़ी को मनीष मल्होत्रा ने डिजाइन किया है, तो तान्या घावरी और निहारिका ने शनाया को इस लुक में स्टाइल किया है। जिसमें हसीना किसी अप्सरा से कम नहीं लग रही हैं। शनाया की पूरी साड़ी पर लाइन में मोतियों को लगाया गया है। जिससे इसे हैवी लुक मिल रहा है। इसमें एक लाइन में बड़े मोती हैं, तो दूसरी में उससे थोड़े छोटे मोती लगे हैं, जो शानदार लुक क्रिएट कर रहे हैं। वहीं, हसीना ने इसे खुले पल्ले में स्टाइल किया है। देखिए शनाया की खूसूरत तस्वीरें...
Advertisement
Advertisement