Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

Shane Warne Death : शेन वॉर्न के निधन से क्रिकेट जगत हैरान, सहवाग-गिलक्रिस्ट,शोएब समेत कई दिग्गजों का आया रिएक्शन

आस्ट्रेलिया के महान स्पिनर शेन वॉर्न के असामयिक निधन पर समूचा क्रिकेट जगह गमगीन है और दुनिया भर से ट्विटर पर मौजूदा और पूर्व खिलाड़ियों ने उन्हें सोशल मीडिया पर श्रृद्धांजलि दी है ।

12:09 AM Mar 05, 2022 IST | Shera Rajput

आस्ट्रेलिया के महान स्पिनर शेन वॉर्न के असामयिक निधन पर समूचा क्रिकेट जगह गमगीन है और दुनिया भर से ट्विटर पर मौजूदा और पूर्व खिलाड़ियों ने उन्हें सोशल मीडिया पर श्रृद्धांजलि दी है ।

आस्ट्रेलिया के महान स्पिनर शेन वॉर्न के असामयिक निधन पर समूचा क्रिकेट जगह गमगीन है और दुनिया भर से ट्विटर पर मौजूदा और पूर्व खिलाड़ियों ने उन्हें सोशल मीडिया पर श्रृद्धांजलि दी है ।
Advertisement
वॉर्न का थाईलैंड के कोह समुई में शुक्रवार को निधन हो गया । ऐसी आशंका है कि उन्हें दिल का दौरा पड़ा था ।
सचिन तेंदुलकर : स्तब्ध । तुम्हारी कमी खलेगी वॉर्नी । मैदान से भीतर या बाहर तुम्हारे साथ कोई पल उबाऊ नहीं होता था । मैदान के भीतर हमारी प्रतिद्वंद्विता और बाहर हंसी मजाक को हमेशा याद करूंगा । भारत के लिये तुम्हारे मन में खास जगह थी और भारतीयों के मन में तुम्हारे लिये । बहुत जल्दी चले गए ।
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा : मेरे पास शब्द नहीं है । यह बहुत दुखद है । एक लीजैंड और खेल का चैम्पियन चला गया । अभी भी विश्वास नहीं हो रहा ।’’
विराट कोहली : जीवन कितना अप्रत्याशित और अस्थिर है । एक ऐसे महान खिलाड़ी जिन्हें मैं मैदान से बाहर भी जानता था, उनके जाने पर विश्वास नहीं कर पा रहा हूं । क्रिकेट की गेंद को टर्न कराने वाले सबसे महान खिलाड़ी #जीओएटी (ग्रेटेस्ट आफ आल टाइम)
बीसीसीआई सचिव जय शाह : महान स्पिनर शेन वॉर्न के निधन से दुखी और स्तबध हूं । उनके परिवार , दोस्तों और प्रशंसकों को संवेदनायें । ओम शांति ।
युवराज सिंह : विश्व क्रिकेट के लिये दुखद दिन । पहले रॉडनी मार्श और अब शेन वॉर्न । दिल टूट गया है । वॉर्न के साथ खेलने की सुखद यादें हैं । वह स्पिन के जादूगर थे और क्रिकेट के लीजैंड । समय से पहले चले गए । उनकी कमी बहुत खलेगी । उनके परिवार को मेरी संवेदनायें ।
वी वी एस लक्ष्मण : बिल्कुल अविश्वसनीय । मेरे पास शब्द नहीं है । लीजैंड और महानतम खिलाड़ियों में से एक । इतनी जल्दी चले गए । उनके परिवार और दोस्तों को संवेदना ।
गौतम गंभीर : कुदरती प्रतिभा केसाथ उनके जैसे तेवर बिरलों में ही होते हैं । शेन वॉर्न ने गेंदबाजी को जादू जैसा बना दिया । आरआईपी ।
हरभजन सिंह : विश्वास नहीं होता कि शेन वॉर्न नहीं रहे । ईश्वर आपकी आत्मा को शांति दे मेरे हीरो । इस पर विश्वास करने का मन नहीं करता । पूरी तरह से टूट चुका हूं ।
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी : काश यह खबर सच नहीं हो । एक लीजैंड और महान क्रिकेटर । यादों के लिये , खेल के लिये धन्यवाद शेन वॉर्न । आरआईपी ।
वीरेंद्र सहवाग : स्पिन को ‘कूल ’ बनाने वाले दुनिया के महानतम स्पिनरों में से एक शेन वॉर्न नहीं रहे । जीवन बहुत नाजुक है लेकिन इस पर भरोसा करना मुश्किल है । उनके परिवार, दोस्तों और प्रशंसकों को मेरी संवेदनायें ।
इरफान पठान : शेन वॉर्न दर्शकों के पसंदीदा थे । स्पिन के जादूगर । आस्ट्रेलियाई क्रिकेट के लीजैंड । आईपीएल जीतने वाले पहले कप्तान । उनकी कमी खलेगी ।
ब्रेंडन मैकुलम : नहीं नहीं । दिल टूट गया है । अभी से ‘द किंग’ की कमी खलने लगी ।
एडम गिलक्रिस्ट : (टूटे हुए दिन की इमोजी , कोई शब्द नहीं)
भारतीय हाकी खिलाड़ी पी आर श्रीजेश : हमारे बचपन को खास बनाने वाला नहीं रहा । आरआईपी लीजैंड ।
भारतीय फुटबॉल कप्तान सुनील छेत्री : शेन वॉर्न के निधन की खबर से स्तब्ध हूं । उनके खेल को देखकर और प्रेरणा लेकर बड़े हुए । अपूरणीय क्षति ।
शोएब अख्तर : इस कमी से उबरने में काफी समय लगेगा । महान शेन वॉर्न अब हमारे बीच नहीं रहे ।
बाबर आजम : इस पर विश्वास करना मुश्किल है । क्रिकेट जगत के लिये अपूरणीय क्षति । अपनी जादुई लेग स्पिन से उन्होंने पीढियों को प्रेरित किया । आपकी कमी हमेशा खलेगी शेन वॉर्न । उनके परिवार,दोस्तों और प्रशंसकों को मेरी संवेदनायें ।
शिल्पा शेट्टी (अभिनेत्री और राजस्थान रॉयल्स की पूर्व सह मालिक) : लीजैंड हमेशा जीवित रहते हैं ।
शाहिद अफरीदी : क्रिकेट ने लेग स्पिन गेंदबाजी की यूनिवर्सिटी को खो दिया । अपने कैरियर की शुरूआत से मैं उनकी गेंदबाजी का कायल था और उनके खिलाफ खेलना हमेशा खास रहा । उनके परिवार को मेरी संवेदनायें ।
Advertisement
Next Article