विराट और रोहित का होगा सबसे बड़ा इम्तिहान? ODI सीरीज शुरू होने से पहले पूर्व दिग्गज ने की भविष्यवाणी
Shane Watson on Virat Kohli and Rohit Sharma: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर Shane Watson ने विराट कोहली और रोहित शर्मा को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। वॉटसन का मानना है कि आने वाली वनडे सीरीज दोनों भारतीय दिग्गजों के लिए सबसे बड़ा इम्तिहान साबित हो सकती है। उनका कहना है कि सिर्फ एक फॉर्मेट यानी वनडे में लगातार खेलते रहना आसान नहीं होता, खासकर तब जब बाकी दो फॉर्मेट से दूरी बना ली गई हो। भारत इस वक्त टी20 और टेस्ट दोनों में मजबूत स्थिति में है, लेकिन वनडे क्रिकेट को उतनी तवज्जो नहीं दी जा रही। ऐसे में विराट और रोहित के लिए यह चुनौतीपूर्ण समय होगा।
लम्बे समय के बाद होगी वापसी

रोहित शर्मा और विराट कोहली आखिरी बार मार्च 2025 में इंटरनेशनल क्रिकेट में नजर आए थे। उसके बाद भारत ने एक भी वनडे नहीं खेला है। ऐसे में दोनों लगभग सात महीनों बाद मैदान पर उतरने वाले हैं। वॉटसन ने इन दिग्गजों की वापसी पर कहा,
"विराट और रोहित के लिए केवल एक फॉर्मेट में खेलना बड़ी चुनौती होगी। उन्हें फिर से अपनी लय और कौशल को तराशना होगा ताकि वे दुनिया के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों के खिलाफ टिक सकें। लेकिन इन दोनों की क्लास पर कभी शक नहीं किया जा सकता, ये दोनों असली चैंपियन हैं। थोड़ी तैयारी के बाद ये ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पूरी तरह तैयार नज़र आएंगे।"
19 अक्टूबर से शुरू होगी सीरीज

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज 19 अक्टूबर से शुरू होने जा रही है। यह सीरीज विराट और रोहित के लिए अहम मानी जा रही है, क्योंकि कहा जा रहा है कि यह उनका आखिरी इंटरनेशनल दौरा भी हो सकता है। इस मामले पर वॉटसन ने कहा, "इन दोनों को सही फॉर्म और तैयारी में आने में थोड़ा वक्त लग सकता है, लेकिन एक बार जब ये सेट हो गए, तो इन्हें रोक पाना मुश्किल होगा। इनकी निरंतरता और क्लास आज भी अनमैच है।"

वॉटसन ने साथ ही चेतावनी भी दी कि ऑस्ट्रेलिया को भारत को हराने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ देना होगा। उन्होंने कहा, "भारत इस साल वनडे में अजेय रहा है। वे निडर होकर खेल रहे हैं और हर डिपार्टमेंट में मजबूत हैं। हालांकि, मुझे लगता है कि अगर ऑस्ट्रेलिया अपनी पूरी क्षमता से खेले, तो वह इस जीत के सिलसिले को तोड़ सकता है। यह सीरीज बेहद रोमांचक और उच्च स्तर की होने वाली है।"
Also Read: IPL 2026 से पहले LSG का मास्टरस्ट्रोक, केन विलियमसन को किया टीम में शामिल