टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलSarkari Yojanaहेल्थ & लाइफस्टाइलtravelवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

फ्लोर टेस्ट से पहले बोले NCP प्रमुख पवार, '6 महीने में ही गिरेगी शिंदे-बीजेपी की सरकार'

एनसीपी प्रमुख ने शरद पवार दावा किया है कि शिंदे-बीजेपी सरकार छह महीने से ज्यादा नहीं चलेगी। इसलिए शिंदे को मध्यावधि चुनाव के लिए तैयार रहना चाहिए।

09:39 AM Jul 04, 2022 IST | Desk Team

एनसीपी प्रमुख ने शरद पवार दावा किया है कि शिंदे-बीजेपी सरकार छह महीने से ज्यादा नहीं चलेगी। इसलिए शिंदे को मध्यावधि चुनाव के लिए तैयार रहना चाहिए।

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (Chief Minister Eknath Shinde) को आज विधानसभा में बहुमत साबित करना है। फ्लोर टेस्ट से पहले एनसीपी प्रमुख शरद पवार (NCP chief Sharad Pawar) ने एक बड़ा बयान दिया है। एनसीपी प्रमुख ने दावा किया है कि शिंदे-बीजेपी सरकार छह महीने से ज्यादा नहीं चलेगी। इसलिए शिंदे को मध्यावधि चुनाव के लिए तैयार रहना चाहिए।
Advertisement
शरद पवार ने ये बात रविवार शाम को एनसीपी विधायकों और पार्टी के अन्य नेताओं को संबोधित करते कही। उन्होंने कहा, ‘महाराष्ट्र में बनी नई सरकार अगले छह महीनों में गिर सकती है। ऐसे में सभी को मध्यावधि चुनाव के लिए तैयार रहना चाहिए।’ पार्टी के एक नेता ने कहा कि पवार ने कहा कि शिंदे के साथ जो बागी विधायक हैं उनसे में बहुत से मौजूदा व्यव्स्था से खुश नहीं हैं। जैसे ही मंत्रालय बांटे जाएंगे तो सब बाहर आ जाएगा।इसका नतीजा यही होगा कि सरकार गिर जाएगी।

Asaduddin Owaisi: कांग्रेस के आरोपों पर ओवैसी का पलटवार… BJP पर भी उठाये सवाल, जानें क्या कहा

पार्टी नेता के मुताबिक, पवार ने यह भी रेखांकित किया कि इस प्रयोग की विफलता के कारण कई बागी विधायक अपनी मूल पार्टी में लौट आएंगे। बैठक में शामिल रहे नेता ने यह भी कहा कि पार्टी अध्यक्ष ने एनसीपी विधायकों को अपने-अपने विधानसभा क्षेत्रों में अधिक समय बिताने को कहा है।
शिंदे की बगावत से गिरी MVA सरकार 
बता दें कि महाराष्ट्र में शिवसेना दो गुटों में बंट गयी। नतीजन शिवसेना, कांग्रेस और एनसीपी की महाविकास अघाड़ी (MVA) सरकार गिर गई और सीएम उद्धव को इस्तीफा देना पड़ा। इसके बाद बीजेपी ने शिवसेना के बागी विधायकों के साथ मिलकर सरकार बना ली। इसमें एकनाथ शिंदे को सीएम बनाया गया है, वहीं देवेंद्र फडणवीस को डिप्टी सीएम का पद दिया गया है। आज इस सरकार का फ्लोर टेस्ट होना है, जिसमें शिंदे गुट के जीत के चांस ज्यादा हैं। 
Advertisement
Next Article