शरद पवार ने ब्राह्मण संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के प्रमुख शरद पवार ने शनिवार को महाराष्ट्र में ब्राह्मण संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। पवार ने यहां बैठक के बाद संवाददाताओं से कहा, ‘‘राकांपा के नेताओं के कुछ बयानों से उनमें कुछ असंतोष था।
01:08 AM May 22, 2022 IST | Desk Team
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के प्रमुख शरद पवार ने शनिवार को महाराष्ट्र में ब्राह्मण संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। पवार ने यहां बैठक के बाद संवाददाताओं से कहा, ‘‘राकांपा के नेताओं के कुछ बयानों से उनमें कुछ असंतोष था। मैंने अपने नेताओं के साथ भी बैठक की और उनसे कहा कि उन्हें अन्य जातियों एवं समुदायों के बारे में बात नहीं करनी चाहिए…. मैंने अपनी पार्टी के सदस्यों से किसी जाति या धर्म के बारे में बयान नहीं देने कहा है।’’
Advertisement
पवार ने यह भी कहा कि कुछ ब्राह्मण संगठन समुदाय के लिए नौकरियों के और अवसर चाहते थे लेकिन उन्होंने उनसे कहा कि आरक्षण उनके लिए हल नहीं है क्योंकि आंकड़े बताते हैं कि इस समुदाय का नौकरियों में पहले ही अच्छा प्रतिनिधित्व है।
Advertisement