Sharadiya Navratri: शारदीय नवरात्रि के पहले दिन देशभर के मंदिरों में सुबह से जुटी भक्तों की भीड़, आज होगी देवी शैलपुत्री की पूजा
Sharadiya Navratri: देशभर में शारदीय नवरात्रि की शुरुआत हो चुकी है मां दुर्गा के मंदिरों में सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ लगी है। मंदिर और मूर्तियों के शहर अयोध्या में माता सीता की कुलदेवी छोटी देवकाली मंदिर में सुबह से हजारों की संख्या में भक्त माता रानी के दर्शन पूजन कर रहे हैं और उनसे आशीर्वाद भी मांग रहे हैं। नवरात्रि का पहला दिन आज है और आज माता नवदुर्गा के स्वरूप मां शैलपुत्री की पूजा आराधना का विधान है। नवरात्रि के पहले दिन कलश की स्थापना भी की जाती है। और आज मंदिर और मूर्तियों के शहर अयोध्या के मां दुर्गा के मंदिर में श्रद्धालु दर्शन पूजन कर रहे हैं। नवरात्रि के पहले दिन दिल्ली में स्थित छतरपुर के श्री आद्या कात्यायनी शक्तिपीठ मंदिर में पूजा और दर्शन करने के लिए पहुंच रहे हैं। साथ ही झंडेवालान मंदिर में आरती की गई। जहां भक्त भारी मात्रा में आरती में शामिल हुए।
कलश की स्थापना
शारदीय नवरात्र के पहले दिन मां दुर्गा की प्रथम स्वरूप देवी शैलपुत्री की पूजा-अर्चना की गयी। धर्मशास्त्रों में कहा गया है कि देवी शैलपुत्री की निष्ठापूर्वक की गयी आराधना कभी निष्फल नहीं होता है। उनकी अभयदानी वाली मुद्रा भक्तों का सदा कल्याण करती है। इसी भावना से हजारों की संख्या में श्रद्धालु सुबह होते ही हाथों में फूल, फल, अक्षत, तिल, जौ, धूप, दीप, नैवेद्य से सजी डालियां लिये दुर्गा मंदिरों व पूजा पंडालों की ओर जाते दिखे। नवरात्रि के नौ दिनों तक माता रानी की पूजा आराधना की जाती है साथ ही आज देशभर के मंदिरों में सुबह से ही भक्त माता रानी के दर्शन कर रहे हैं। नवरात्रि के दिनों में माता रानी के दर्शन करने से अच्छे पुण्य की प्राप्ति होती है।
सुबह उठते ही लोगों ने घरों में सफाई और नित्यकर्म के बाद उपवास रखकर अखंड ज्योति प्रज्वलित की। विधि-विधान से पूजा कर मंदिरों में मां शैलपुत्री का जलाभिषेक किया। शहर के ठंडी सड़क स्थित काली मंदिर, पथवारी मंदिर, संतोषी माता मंदिर, होली मोहल्ला स्थित शीतला देवी मंदिर, शांतिनगर स्थित काली मंदिर, जीटी रोड स्थित जनता दुर्गा मंदिर में सुबह से ही महिलाओं, पुरुषों और बच्चों की कतारें लगी नजर आईं।
मंदिरों में लगा भक्तों का तांता
हाथों में पूजा की थाल सजाकर और जल का पात्र लेकर महिला-पुरुष मंदिर पहुंचे। माता रानी की प्रतिमा पर जलाभिषेक व पूजा कर आरती उतारी। पूजा-अर्चना कर माता से कामनाएं मांगी। अवागढ़ के मोहल्ला तिवारियान स्थित मां दुर्गा पथवारी मंदिर पर नवरात्र के प्रथम पूजा करने को सुबह से ही धर्मावलंबियों की भीड़ रही। चारों ओर पूजा सामग्री, धूप आदि की सुगंध महक रही थी। घरों में पूजा-अर्चना के साथ नौ दिन की अखंड ज्योति जागृत की गई।