Sharara Suit Design for Ramzan 2025: इफ्तार पार्टी को यादगार बना देंगे पाकिस्तानी Sharara Suit
आजकल सिल्क, नेट या जॉर्जेट के फैब्रिक्स में बहुत ही अच्छे शरारा सूट मिल रहे हैं, अगर आप चाहें तो इन फैब्रिक्स के हैवी डिजाइन खरीद सकते हैं
हैवी में आपको सिर्फ कमीज मिलेगी, लेकिन इसपर शरारा सिंपल ही मिलेगा
कई डिजाइंस में शरारा पर गोटा-पट्टी का भी डिजाइन आने लगा है, आप इसे अपनी पसंद के हिसाब से खरीद सकते हैं
आजकल शिमरी कपड़े का काफी ट्रेंड है, इसके सूट, साड़ी या शरारा सूट बहुत ही पसंद किए जा रहे हैं
अगर आप इस रमजान इफ्तार पार्टी में ट्रेडिशनल के साथ मॉडर्न और ग्लैमरस लुक चाहती हैं, तो शिमरी और सीक्विन वर्क शरारा बेस्ट ऑप्शन है
यह आउटफिट न सिर्फ आपको रॉयल फील देगा, बल्कि स्टाइलिश और ग्रेसफुल लुक भी देगा
आप दो काम कर सकती हैं, पहला या तो कपड़ा लाकर शरारा सूट अपने हिसाब से सिलवा लें, वरना मार्केट से जाकर रेडीमेड खरीद लें
शरारा का फ्लेयर्ड डिजाइन ग्रेसफुल मूवमेंट देता है, जिससे यह पहनने में आरामदायक लगता है, अगर आप ट्रेडिशनल ड्रेस में ट्रेंडी ट्विस्ट चाहती हैं, तो यह बेस्ट चॉइस है
अगर आप इफ्तार पार्टी या किसी खास मौके के लिए स्टाइलिश और ग्रेसफुल आउटफिट चाहती हैं, तो प्रिंटेड शरारा सूट एक बेहतरीन ऑप्शन हो सकता है
यह ट्रेंडी, हल्का और बेहद खूबसूरत लगता है, खासकर जब आपको भारी कढ़ाई वाले सूट की जगह कुछ सिम्पल और क्लासी पहनना हो
आप ब्लैक कलर में प्रिंटेड शरारा खरीद सकती हैं, इसका बहुत ही ट्रेंड चल रहा है, बनारसी कपड़े में भी आप शरारा सूट खरीद सकते हैं
वरना आजकल मार्केट में राजस्थानी और जयपुरी ब्लॉक प्रिंट भी फेमस हो रहे हैं, यह ट्रेडिशनल प्रिंट आपको एक एथनिक टच देगा
यह ड्रेस आपको एक मॉडर्न, एलिगेंट और रॉयल लुक देती है, जिसमें ट्रेडिशनल शरारा और वेस्टर्न टच का शानदार कॉम्बिनेशन होता है
पेप्लम की कमीज की स्लीव्स को आप फूल या डिजाइन वाली बना सकते हैं, गले को गोल, वी याहाई नेक की तरह रख सकते हैं
इस कमीज के साथ शरारा चूड़ीदार चलेगा। हल्का चूड़ीदार होने पर आपको मजा नहीं आएगा, इसे शरारे को आप डिजाइन दो तरह से करवा सकती हैं
पहला यह कि आपशरारा को ए-लाइन फ्लेयर में रख सकती हैं, जिससे आपको एक ग्रेसफुल और रॉयल लुक मिलेगा
Sara Tendulkar Lehenga: सारा तेंदुलकर को इन 5 लहंगों में देखकर बोलेंगे ‘ये है परी’