Sharda University: BDS छात्रा ने की आत्महत्या, शिक्षकों पर लगाए गंभीर आरोप
Sharda University: उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में स्थित शारदा यूनिवर्सिटी मेडिकल छात्रा ने कॉलेज के शिक्षकों द्वारा उत्पीड़न और अपमान करने पर आत्महत्या कर दी है। बता दें कि छात्रा यूनिवर्सिटी से BDS का कोर्स कर रही थी लेकिन अपने ही शिक्षकों से परेशान होकर हॉस्टल के कमरे में फांसी के फंदे से लटकर आत्महत्या कर दी। बता दें कि आत्महत्या से पहले छात्रा ने सुसाइड नोट भी लिखा था जिसमें कॉलेज के दो शिक्षकों पर भावनात्मक रूप से परेशान करने और उसे सुसाइड का कदम उठाने के लिए मजबूर करने के लिए स्पष्ट रूप से दोषी ठहराया गया है।
क्या लिखा था सुसाइड नोट में ?
छात्रा ने आत्महत्या से पहले लिखा था कि अगर मेरी मौत हो गई, तो इसके लिए PCP और डेंटल मैटेरियल के शिक्षक ज़िम्मेदार होंगे। साथ ही महेंद्र सर और शैर्ग मैडम भी मेरी मौत के ज़िम्मेदार हैं। छात्रा ने सुसाइड नोट में आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने मुझे मानसिक रूप से प्रताड़ित किया। उन्होंने मेरा अपमान किया। मैं काफ़ी समय से तनाव में हूँ। मैं चाहती हूँ कि उन्हें भी यही सब सहना पड़े। माफ़ करना, मैं अब और नहीं जी सकती।
#WATCH ग्रेटर नोएडा, गौतम बुद्ध नगर, उत्तर प्रदेश: शारदा विश्वविद्यालय में एक छात्रा द्वारा अपने छात्रावास के कमरे में आत्महत्या कर लेने के बाद छात्रों ने विरोध प्रदर्शन किया। https://t.co/HveMaI55Nd pic.twitter.com/YHUvXVuO0Q
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 19, 2025
सबूत जुटा रही पुलिस
छात्रा की मौत के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और हॉस्टल से शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मामले की जांच के लिए फोरेंसिक टीम और वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने घटनास्थल पर विस्तार से जांच की और छात्रा के कमरे से सबूत जुटाए। इस घटना के बाद Sharda University के बाहर विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया है और परिजन भी न्याय की मांग के लिए धरने पर बैठ गए है।
दोनों शिक्षक गिरफ्तार
इस घटना के बाद छात्रा के परिजनों ने FIR दर्ज की और कॉलेज के दोनों शिक्षकों को भारतीय न्याय संहिता की धाराओं के तहत गिरफ्तार कर लिया गया है। इन धाराओं में आत्महत्या के लिए उकसाने से संबंधित आरोप लगाए गए है। वहीं Sharda University की तरफ से कोई आधिकारिक बयान नहीं जारी किया गया है।
ALSO READ: इस वर्ष 25 प्रतिशत कॉलेजों को नैक मान्यता दिलाएगी Yogi सरकार