'सॉरी बाबा, मैं यूजलेस हूं..' Sharda University में फिर बड़ा कांड! बीटेक के छात्र शिवम ने की आत्महत्या
Sharda University Suicide: उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा स्थित शारदा यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाले एक छात्र ने हॉस्टल में आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान बिहार के मधुबनी निवासी शिवम कुमार डे के रूप में हुई है, जो बीटेक का छात्र था और हॉस्टल में रहता था। शुक्रवार, 16 अगस्त को उसका शव कमरे से बरामद किया गया। मौके से पुलिस को एक कथित सुसाइड नोट भी मिला।
Sharda University Suicide: डेढ़ साल से नहीं जा रहा था कॉलेज
जांच में सामने आया कि शिवम लंबे समय से कॉलेज नहीं जा रहा था। वह करीब डेढ़ साल से क्लास से अनुपस्थित था और 2024–25 सेशन में न तो उसने रि-रजिस्ट्रेशन कराया और न ही लेक्चर अटेंड किए। यूनिवर्सिटी के मुताबिक, उसका सीजीपीए 5.0 से कम था, जबकि थर्ड ईयर में प्रमोशन के लिए न्यूनतम यही शर्त होती है। शिवम को कई बार सुधार का मौका दिया गया, लेकिन उसने री-एडमिशन नहीं कराया।

Sharda University Suicide: 'शिवम के व्यवहार में कोई बदलाव नहीं था'
मामले के बाद मृतक के परिजनों ने यूनिवर्सिटी पर गंभीर सवाल उठाए। पिता कार्तिक डे का कहना है कि शिवम हाल ही में 2 अगस्त को घर से यूनिवर्सिटी लौटा था। परिवार ने कुछ दिन पहले वैष्णो देवी की यात्रा भी की थी, जिसमें शिवम भी शामिल था। उन्हें बेटे के व्यवहार में किसी तरह का बदलाव नजर नहीं आया। परिजनों का आरोप है कि यदि शिवम कॉलेज नहीं जा रहा था तो प्रशासन को इसकी जानकारी परिवार को देनी चाहिए थी। फीस समय पर वसूली गई, लेकिन पढ़ाई में अनुपस्थिति की सूचना नहीं दी गई।
नोट में लिखा- सॉरी
कार्तिक डे ने कहा, “हमने बेटे को इंजीनियर बनाने के लिए यहां भेजा था, लेकिन उसका भविष्य अंधकारमय हो गया। अगर शिवम क्लास नहीं अटेंड कर रहा था, तो यूनिवर्सिटी को हमें सूचित करना चाहिए था।” पुलिस द्वारा बरामद कथित सुसाइड नोट में शिवम ने खुद को बेकार बताया और यूनिवर्सिटी से फीस परिजनों को लौटाने की गुजारिश की। उसने शिक्षा प्रणाली पर भी सवाल उठाते हुए लिखा कि मौजूदा सिस्टम उसके लिए सही नहीं है। अगर देश को आगे बढ़ना है तो बेहतर एजुकेशन सिस्टम लागू करना होगा। नोट में उसने पिता से माफी मांगते हुए लिखा, “बाबा, आई एम सॉरी… मैं आपका सहारा नहीं बन पाया। मैं यूजलेस हूं”

हालांकि शिवम ने अपनी मौत के लिए किसी को जिम्मेदार नहीं ठहराया, लेकिन नोट में यह जरूर लिखा कि वह पिछले एक साल से आत्महत्या का प्लान बना रहा था। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और परिजनों ने यूनिवर्सिटी के खिलाफ शिकायत दी है। अभी तक किसी पर केस दर्ज नहीं किया गया है।
ये भी पढ़ें- Aaj Ke Mukhya Samachar: PM मोदी ने दिल्ली को दी 2 बड़ी सौगातें, ‘वोटर अधिकार यात्रा’ पर निकले राहुल गांधी