Shardiya Navratri 2025 Wishes: शारदीय नवरात्रि पर अपनों को भेजें माता के आर्शीवाद भरे ये संदेश, बनाएं ये दिन और खास
Shardiya Navratri 2025 Wishes: शारदीय नवरात्रि हिंदू धर्म में काफी पवित्र त्योहार माना जाता है। यह वह अवसर होता है जब सभी भक्त मां दुर्गा की उपासना करते हैं। नवरात्रि में पूरे नौं दिनों तक माता के नौं दिव्य रूपों की पूजा करने का विधान हैं। इस साल 2025 में शारदीय नवरात्रि 22 सितंबर सोमवार से शुरू हो गई है।
आज नवरात्रि का पहला दिन है और यह दिन मां दुर्गा के नौं रूपों में से एक मां शैलपुत्री को समर्पित है। इस दिन सभी भक्त मां शैलपुत्री की विधि-विधान से पूजा करते हैं और व्रत रखते हैं। आइए जानते हैं इस दिन मां शैलपुत्री की पूजा किस तरह से की जाती है और माता का यह दिव्य रूप कैसा है।
Shardiya Navratri 2025 Wishes: शारदीय नवरात्रि पर जरूर भेजें ये संदेश

1. दिव्य है मां की आंखों का नूर,
संकटों को मां करती हैं दूर,
मां की ये छवि निराली
नवरात्रि में आपके घर लाए खुशहाली।।
शारदीय नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं।
2. लक्ष्मी का हाथ हो,
सरस्वती का साथ हो,
गणेश का निवास हो,
और मां दुर्गा के आशीर्वाद से
आपके जीवन में प्रकाश ही प्रकाश हो…।
शारदीय नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं।
3. मां शक्ति का वास हो,
संकटों का नाश हो,
हर घर में सुख-शांति का वास हो,
नवरात्रि का पर्व सबके लिए खास हो.
4. हर घर में गूजेंगे जय माता के नारे
सबका जीवन है मां दुर्गा के सहारे
इस नवरात्रि दूर हों जीवन से सारे अंधियारे.
5. लाल रंग की चुनरी से सजा मां का दरबार,
हर्षित हुआ मन, पुलकित हुआ संसार,
नन्हें-नन्हें कदमों से मां आए आपके द्वार,
इस नवरात्रि मिलें आपको खुशियां हजार
Happy Navratri Shayari: इस नवरात्रि पर भेजें ये खास शायरी

1. "चलो सजाएं अपने घर को फूलों और दीपों से,
भक्ति में डूबे मन को माँ के चरणों में दें।
दुख-तकलीफें सब दूर जाएं,
हर सुबह आपके जीवन में नई खुशियां लाए।"
2. "नवरात्रि के इन नौ पावन दिन, हर काम में आए सफलता और जीत की झिलमिल।
मां की कृपा बनी रहे सदा, हर मोड़ पर आपको मिले खुशियों की ढिलमिल।"
3. "आरती की घंटियां गूंजें, दीपक जगमगाएं, माँ दुर्गा के चरणों में हम मन को समर्पित कर जाएँ।
भक्ति, श्रद्धा और प्यार से भरा रहे जीवन, हर दिन आपके लिए बने नई उम्मीद और जीवन का पर्व।
4. "नवरात्रि के इन नौ पावन दिन,
हर काम में आए सफलता और जीत की झिलमिल।
मां की कृपा बनी रहे सदा,
हर मोड़ पर आपको मिले खुशियों की ढिलमिल।"
5. "आरती की घंटियां गूंजें, दीपक जगमगाएं,
माँ दुर्गा के चरणों में हम मन को समर्पित कर जाएँ।
भक्ति, श्रद्धा और प्यार से भरा रहे जीवन,
हर दिन आपके लिए बने नई उम्मीद और जीवन का पर्व।"
Navratri Wishes in Hindi: नवरात्रि पर माता के आर्शीवाद भरे भेजें संदेश

1. नवरात्रि आई माता के चरणों की रौनक लाई,
हर मन में नई उमंग, हर दिल में नया विश्वास है।
दूर दूर रहें सारे, जीवन खुशहाल रहे
नवरात्रि की आप सभी को बधाई !
2. मां अंबे का रूप है सबसे निराला,
करती हैं मां सारा जग उजियारा।
भक्ति में लीन हो जाएं हम इस तरह,
हर दिल पुकारे माता का नाम बारंबार।
3. शक्ति की आराधना का समय है नवरात्रि,
माता दुर्गा की कृपा बनी रहे हर पर, यही है शुभकामना हमारी।
4. माँ शैलपुत्री की भक्ति से मन को मिले नई शक्ति,
उनके चरणों में झुककर हो हर इच्छा की पूर्ति।
आपके जीवन में सदा बरसे सौभाग्य की ज्योति,
नवरात्रि का हर दिन लाए अपार आनंद और रोशनी।
5. माँ शैलपुत्री का पावन स्वरूप है शक्ति का आधार,
उनकी पूजा से होता है हर कठिनाई का उद्धार.
घर-परिवार में आएं खुशियाँ और शांति अपार,
जय माता दी, मंगलमय हो नवरात्रि का त्यौहार
First Day of Navratri 2025: मां शैलपुत्री के दिव्य स्वरूप के बारे में जानें खास बातें

आज सोमवार 22 सितंबर के दिन शारदीय नवरात्रि का पहला दिन है। आज देवी भगवती के 9 स्वरूपों में पहली शक्ति मा शैलपुत्री की पूजा की जाती है। मां शैलपुत्री हिमालय की पुत्री है। हिंदू मान्यताओं के अनुसार मां शैलपुत्री ने देवासुर संग्राम के पहले दिन राक्षसों का वध किया था। इस कारण नवरात्रि में पहले दिन माता के समक्ष घट स्थापना के बाद सबसे पहले मां शैलपुत्री की विशेष पूजा की जाती है।
देवी शैलपुत्री काफी शांत भाव है और उनके इस दिव्य स्वरूप को दिव्य नंदी पर विराजमान दिखाया जाता है। देवी शैलपुत्री के माथे पर सुशोभित अर्धचंद्र शामिल है, और वे अपने दाहिने हाथ में त्रिशूल और बाएँ हाथ में कमल पुष्प धारण करती हैं। हिंदू मान्यताओं के अनुसार देवी शैलपुत्री चंद्रमा ग्रह की अधिष्ठात्री हैं। इतना ही नहीं उनकी स्वयं प्रकृति माँ के स्वरूप के रूप में भी पूजा की जाती हैं।