W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Share Market Closing: कारोबार के अंत में दबाव के चलते आज फिर सेंसेक्स और निफ़्टी में आई बड़ी गिरावट

बिकवाली के दबाव में यह लगातार गिरता हुआ कारोबार के अंतिम चरण में 58,705.11 अंक के निचले स्तर तक लुढ़क गया। अंत में पिछले दिन के 59,646.15 अंक के मुकाबले 1.46 फीसदी टूटकर 58,773.87 अंक पर आ गया।

05:10 PM Aug 22, 2022 IST | Desk Team

बिकवाली के दबाव में यह लगातार गिरता हुआ कारोबार के अंतिम चरण में 58,705.11 अंक के निचले स्तर तक लुढ़क गया। अंत में पिछले दिन के 59,646.15 अंक के मुकाबले 1.46 फीसदी टूटकर 58,773.87 अंक पर आ गया।

share market closing  कारोबार के अंत में दबाव के चलते आज फिर सेंसेक्स और निफ़्टी में आई बड़ी गिरावट
हफ्ते का पहला कारोबारी दिन यानी सोमवार का दिन आज भारतीय शेयर बाजार के लिए अच्छा नहीं गया। पिछले हफ्ते हुई गिरावट का प्रभाव इस हफ्ते की शुरुआत पर भी रहा। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 285 अंक की गिरावट लेकर 59,361.08 अंक पर खुला, लेकिन मामूली लिवाली से यह थोड़ी देर बाद 59,402.50 अंक के उच्चतम स्तर पर पहुंचा। इसके बाद शुरू हुई बिकवाली के दबाव में यह लगातार गिरता हुआ कारोबार के अंतिम चरण में 58,705.11 अंक के निचले स्तर तक लुढ़क गया। अंत में पिछले दिन के 59,646.15 अंक के मुकाबले 1.46 फीसदी टूटकर 58,773.87 अंक पर आ गया।
Advertisement
इसी तरह निफ्टी भी 76 अंक फिसलकर 17,682.90 अंक पर खुला। कारोबार के दौरान यह 17,690.05 अंक के उच्चतम जबकि 17,467.35 अंक के निचले स्तर पर भी रहा। अंत में पिछले सत्र के 17,758.45 अंक की तुलना में 1.51 प्रतिशत गिरकर 17,490.70 अंक पर रहा।
इस दौरान सेंसेक्स की नेस्ले इंडिया और आईटीसी की 0.64 प्रतिशत तक की बढ़त को छोड़कर शेष 28 कंपनियां धराशायी हो गई। गिरावट पर रहने वाली प्रमुख कंपनियों में टाटा स्टील 4.50, एशियन पेंट 3.51, विप्रो 2.96, सन फार्मा 2.90, एलटी 2.87, बजाज फाइनेंस 2.71, अल्ट्रासिमको 2.65, बजाज फिनसर्व 2.58, कोटक बैंक 2.46, एक्सिस बैंक 2.27, टेक महिंद्रा 2.27, आईसीआईसीआई बैंक 2.09, एसबीआई 1.77, एचडीएफसी 1.76, मारुति 1.67 और रिलायंस 0.26 प्रतिशत शामिल है। इनके अलावा अन्य कंपनियां 0.24 प्रतिशत से लेकर 1.56 प्रतिशत तक गिरी।
Advertisement
Advertisement W3Schools
Author Image

Advertisement
×