देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।
Advertisement
Advertisement
Share Market Latest News: वैसे तो शनिवार-रविवार शेयर बाजार बंद होता है यानि छुट्टी वाले दिन भी आज के दिन भी बाजार में कारोबार खुला रहा। NSE-BSE में करोबार में रफ्तार देखी गई। दोनों एक्सचेंज पर इक्विटी और इक्विटी डेरिवेटिव सेगमेंट में एक विशेष लाइव ट्रेडिंग सेशन आयोजित किया गया जिसमें निफ्टी 22500 के पार खुला।
शेयर बाजार में आज शनिवार को छुट्टी वाले दिन स्पेशल सेशन हो रहा है। इस सेशन की शुरुआत हरे निशान में हुई है. निफ्टी बढ़त के साथ 22500 के स्तर के पार खुला है। वहीं सेंसेक्स 74 हजार के स्तर के ऊपर है। शेयर बाजार आम तौर पर शनिवार को रविवार को बंद रहता है। हालांकि इस बार शनिवार के दिन ट्रेडिंग हो रही है। ये स्पेशल ट्रेडिंग सेबी की गाइडलाइन के मुताबिक हो रही है जिसके तहत बाजार को ये जांचना है कि किसी तकनीकी गड़बड़ी की स्थिति में वो सेशन को सामान्य रूप में चलाने के लिए कितने तैयार हैं।
निफ्टी 50 स्पेशल सेशन में 22466.1 के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 22512.85 के स्तर पर खुला है। यानि निफ्टी 47 अंक की बढ़त के साथ खुला है। वहीं सेंसेक्स 73917 के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 73921.46 पर खुला है। वही कारोबार के शुरुआती आधे घंटे में इंडेक्स 74075 के स्तर तक पहुंच गया।
ऐसा ही एक सेशन कुछ समय पहले हो चुका है। इस साल ये तीसरी बार है जब शेयर बाजार छुट्टी के दिन खुला है. दरअसल बाजार डिजास्टर रिकवरी साइट को चेक कर रहा है। किसी आपात स्थिति में या किसी तकनीकी गड़बड़ी पर कारोबार बिना किसी बाधा के जारी रहे इसलिए डिजास्टर रिकवरी साइट तैयार की गई है। शनिवार को यही देखा जा रहा है कि क्या पूरा सत्र बिना किसी बाधा के जारी है या नहीं।
शुक्रवार के कारोबार में सकारात्मक ग्लोबल संकेतों और हैवीवेट स्टॉक्स का असर बाजार पर देखने को मिला था। संभव है बाजार इन्हीं संकेतों पर रिएक्ट करे। वहीं स्टॉक स्पेस्फिक एक्शन जारी रह सकता है।
नोट – इस खबर में दी गयी जानकारी निवेश के लिए सलाह नहीं है। ये सिर्फ मार्किट के ट्रेंड और एक्सपर्ट्स के बारे में दी गयी जानकारी है। कृपया निवेश से पहले अपनी सूझबूझ और समझदारी का इस्तेमाल जरूर करें। इसमें प्रकाशित सामग्री की जिम्मेदारी संस्थान की नहीं है।