Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

Share Market : फिर औंधे मुंह गिरा शेयर बाजार, 300 अंक से ज्यादा फिसला सेंसेक्स

कमजोर वैश्विक रुझानों और फेडरल रिजर्व की बैठक से पहले निवेशकों के सतर्क रुख के चलते प्रमुख शेयर सूचकांकों में शुरुआती कारोबार में गिरावट हुई और सेंसेक्स 375 अंक लुढ़क गया।

10:36 AM Jun 14, 2022 IST | Desk Team

कमजोर वैश्विक रुझानों और फेडरल रिजर्व की बैठक से पहले निवेशकों के सतर्क रुख के चलते प्रमुख शेयर सूचकांकों में शुरुआती कारोबार में गिरावट हुई और सेंसेक्स 375 अंक लुढ़क गया।

भारतीय शेयर बाजार संभलने का नाम नहीं ले रहा। सप्ताह के दूसरे दिन यानी मंगलवार को भी शेयर बाजार की शुरुआत निराशाजनक रही। कमजोर वैश्विक रुझानों और फेडरल रिजर्व की बैठक से पहले निवेशकों के सतर्क रुख के चलते प्रमुख शेयर सूचकांकों में शुरुआती कारोबार में गिरावट हुई और सेंसेक्स 375 अंक लुढ़क गया।
Advertisement
बीएसई का 30 शेयरों वाला सूचकांक 374.72 अंक गिरकर 52,471.98 पर था, जबकि निफ्टी 100.15 अंक गिरकर 15,674.25 पर आ गया। सेंसेक्स में एशियन पेंट्स, टेक महिंद्रा, इंडसइंड बैंक, एचडीएफसी बैंक, टाइटन और एचडीएफसी शुरुआती कारोबार में गिरने वाले प्रमुख शेयरों में शामिल थे। 

खाने पीने का सामान हुआ सस्ता, मई में खुदरा महंगाई 7.79 फीसदी से घटकर 7.04% पर आई

दूसरी ओर भारती एयरटेल, पावर ग्रिड, एनटीपीसी, एमएंडएम और बजाज फिनसर्व में बढ़त देखी गई। अन्य एशियाई बाजारों में सोल, तोक्यो, हांगकांग और शंघाई के बाजार सत्र के मध्य सौदों में लाल निशान में थे। अमेरिकी शेयर बाजार सोमवार को भारी गिरावट के साथ बंद हुए। 
इससे पहले सेंसेक्स सोमवार को 1,456.74 अंक या 2.68 प्रतिशत की गिरावट के साथ 52,846.70 पर बंद हुआ था, जबकि निफ्टी 427.40 अंक या 2.64 प्रतिशत की गिरावट के साथ 15,774.40 पर बंद हुआ। अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.02 प्रतिशत गिरकर 122.24 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर था। शेयर बाजार के अस्थाई आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने सोमवार को शुद्ध रूप से 4,164.01 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।
Advertisement
Next Article