Share Market : शेयर बाजार की शुरुआती कारोबार में आई तेज़ी, SENSEX 261.95 अंक चढ़ा
विदेशी पूंजी के विदेशी प्रवाह और रिलायंस इंडस्ट्रीज और बैंकों के शेयरों में मजबूती के बीच शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में बीएसई सेंसेक्स 261.95 चढ़ गया।
11:29 AM Oct 28, 2022 IST | Desk Team
Advertisement
विदेशी पूंजी के विदेशी प्रवाह और रिलायंस इंडस्ट्रीज और बैंकों के शेयरों में मजबूती के बीच शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में बीएसई सेंसेक्स 261.95 चढ़ गया। इस दौरान 30 शेयरों वाला इंडेक्स 261.95 अंक बढ़कर 60,018.79 पर पहुंच गया।इसी तरह, व्यापक एनएसई निफ्टी 68.85 अंक ऊपर 17,805.80 पर था।
Advertisement
गुरुवार को अमेरिकी बाजार मिले-जुले रुख के साथ बंद हुए
सेंसेक्स में रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी, बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व, एनटीपीसी, मारुति और कोटक महिंद्रा बैंक शीर्ष पर रहे। वहीं टाटा स्टील, सन फार्मा, नेस्ले और आईसीआईसीआई बैंक में गिरावट रही। अन्य एशियाई बाजारों में सियोल, टोक्यो, शंघाई और हांगकांग घाटे में कारोबार कर रहे थे। वहीं, गुरुवार को अमेरिकी बाजार मिले-जुले रुख के साथ बंद हुए। पिछले कारोबारी सत्र में बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 212.88 अंक या 0.36 फीसदी की तेजी के साथ 59,756.84 अंक पर बंद हुआ था।
विदेशी निवेशकों ने 2,818.40 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे
Advertisement
इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 80.60 अंक यानी 0.46 फीसदी की बढ़त के साथ 17,736.95 पर बंद हुआ। अंतरराष्ट्रीय तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.8 फीसदी गिरकर 96.18 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया। इस बीच, विदेशी संस्थागत निवेशकों ने भारतीय बाजारों में शुद्ध खरीदारी की। उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक गुरुवार को विदेशी निवेशकों ने 2,818.40 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।
Advertisement