Share Market Today 17 July: सपाट खुला भारतीय शेयर बाजार, जानें Top Gainers और Losers शेयर
Share Market Today: शेयर मार्केट में उतार-चढ़ाव के बाद भारतीय शेयर बाजार आज सपाट खुला। बता दें कि सुबह 9.2 बजे, SENSEX 15 अंक की गिरावट के बाद 82,619 पर और NIFTY 2 अंक गिरकर 25.210 पर कारोबार कर था। वहीं मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में खरीदारी दर्ज की गई। Nifty मिडकैप 100 इंडेक्स 123 अंक और 0.18 फीसदी बढ़कर 59,741 पर और निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 70 अंक और 0.37 फीसदी बढ़कर 19,210 पर कारोबार कर रहा था।
टॉप लूजर्स और टॉप गेनर्स
भारतीय शेयर बाजार की सपाट शुरूआत के बाद Auto, Pharma, FMCG, metals, realty, energy, infra और PSE टॉप गेनर्स रहे और IT, PSU banks, Financial services और Media टॉप लूजर्स रहे। Sensex के शेयरों में Sun Pharma, M&M, Trent, Kotak Mahindra, Tata Motors, NTPC, BEL, Titan और Power Grid टॉप गेनर्स रहे और Tech Mahindra, ICICI Bank, Eternal, Axis Bank, Infosys और HUL टॉप लूजर्स रहे।
एशिया के बाजार का शेयर बाजार
भारतीय शेयर बाजार के साथ ही एशिया के बाजरों में भी उतार-चढ़ाव देखने को मिला है। बता दें कि जापान का Nikkei 225 में 0.15 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है। सिंगापुर का Straits Times में 0.31 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई। हांगकांग का hangsang में 0.16 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई। ताइवान का Weighted Index हरे निशान में और दक्षिण कोरिया का Kospi 0.35 प्रतिशत की गिरावट पर कारोबार कर रहा है।
ALSO READ: Gold Rate Today 17 July: सोने-चांदी के भाव में मामूली गिरावट, जानें कितना सस्ता हुआ सोना-चांदी