Share Market Today 17 July: सपाट खुला भारतीय शेयर बाजार, Motherson के शेयर में भारी गिरावट
Share Market: भारतीय शेयर बाजार में लगातार उतार-चढ़ाव के बाद आज शेयर बाजार सपाट खुला। FPI और IT क्षेत्र में कमजोर कमाई के कारण भारतीय शेयर बाजार सपाट खुल रहा है। आज Nifty 50 इंडेक्स 2.90 अंक और 0.01 प्रतिशत की मामूली गिरावट के साथ 25,108.55 पर खुला। BSE Sensex में 65.62 अंक और 0.08 प्रतिशत की गिरावट के साथ 82,193.62 पर कारोबार की शुरुआत की। बता दें कि विशेषज्ञों ने बाजार की कमजोर शुरुआत के लिए निराशाजनक आय सीजन को जिम्मेदार ठहराया है।
नुकसान में रहे यह शेयर
भारतीय शेयर में सपाट शुरूआत के बाद Sensex के शेयरों में M&M, Tata Steel, Power Grid, L&T, UltraTech Cement, Infosys, Tata Motors, BEAT, NTPC, TCS, Trent और Maruti Suzuki लाभ में रहे और Axis Bank, Bharti Airtel, Kotak Mahindra Bank, Tech Mahindra, HDFC Bank, Zomato, HUL, Sun Pharma, Bajaj Finance, ICICI Bank, Titan और Bajaj Finserv नुकसान में रहे।
एशिया बाजार में शेयर बाजार
भारतीय शेयर बाजार के साथ ही एशिया के शेयर बाजारों में भी उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। बता दें कि जापान देश का Nikkei 225 सूचकांक और दक्षिण कोरिया का kospi सूचकांक गिरावट के साथ कारोबार कर रहे है। वहीं ताइवान का weighted index 1.15 प्रतिशत, हांगकांग का hangseng index में 0.96 प्रतिशत और सिंगापुर के Straits Times में 0.34 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई।
Samvardhana Motherson शेयर में गिरावट
संवर्धन मदरसन इंटरनेशनल लिमिटेड के शेयरों में 33% की गिरावट दर्ज की गई है। कंपनी ने 11वें बोनस देने का ऐलान किया है। इस बोनस के जरिए जिसके पास इस कंपनी के 100 शेयर होंगे वह 50 बोनस शेयर का हकदार होगा। बता दें कि यह सभी 21 जुलाई को दिए जाएंगे और अगले दिन ही व्यपार के लिए योग्य होंगे।
ALSO READ: Gold Rate Today 18 July: सोने-चांदी की कीमतों में गिरावट, जानें प्रमुख शहरों में आज का ताजा भाव