For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Share Market Today 25 July: लाल निशान में खुला भारतीय शेयर बाजार, Midcap-Smallcap में गिरावट

10:35 AM Jul 25, 2025 IST | Himanshu Negi
share market today 25 july  लाल निशान में खुला भारतीय शेयर बाजार  midcap smallcap में गिरावट
Share Market

Share Market: भारतीय शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव जारी है आज शेयर बाजार लाल निशान में खुला। खबर लिखते समय तक Nifty 50 51.75 अंक और 0.21 प्रतिशत की गिरावट के साथ 25,010.35 पर रहा। BSE Sensex 118.41 अंक और 0.14 प्रतिशत की गिरावट के साथ 82,065.76 पर कारोबार कर रहा था। बता दें कि शुरुआती कारोबार में बाजार में चौतरफा गिरावट बनी हुई है। लार्जकैप के साथ मिडकैप और स्मॉलकैप में भी लाल निशान में रहे।

मिडकैप और स्मॉलकैप में गिरावट

Share Market के लाल निशान पर खुलने के साथ ही Nifty Midcap 100 इंडेक्स 88 अंक और 0.15 प्रतिशत की गिरावट के साथ 58,872 और Nifty Smallcap 100 इंडेक्स 68 अंक और 0.37 प्रतिशत की गिरावट के साथ 18,618 पर कारोबार कर रहा था। बता दें कि ऑटो, फाइनेंशियल सर्विसेज, FMCG, मेटल, मीडिया, एनर्जी, Private Bank, इन्फ्रा, कमोडिटी और सर्विसेज इंडेक्स लाल निशान में रहे। IT, PSU बैंक और फार्मा में हरे निशान में कारोबार कर रहे थे।

Share Market
Share Market

टॉप गेनर्स और टॉप लूजर्स

ICICI Bank, Axis Bank, SBI, Sun Pharma, BEL और Sun Pharma टॉप गेनर्स रहे। Bajaj Finance, Bajaj Finserv, Tata Steel, Maruti Suzuki, HUL, Tata Motors, Power Grid, UltraTech Cement, Infosys, Bharti Airtel, L&T और Reliance Industries top losers रहे।

एशिया के बाजारों में Share Market

एशिया में, जापान का Nikkei 225 Index 0.79 प्रतिशत, सिंगापुर का स्ट्रेट्स टाइम्स 0.48 प्रतिशत, हांगकांग का hang seng Index 1.19 प्रतिशत और ताइवान का weighted index 0.08 प्रतिशत की मामूली गिरावट के साथ बंद हुआ। वहीं दक्षिण कोरिया का Kospi 0.35 प्रतिशत की बढ़त के साथ हरे निशान पर कारोबर कर रहा है।

ALSO READ: Gold Rate Today 25 July: सोने चांदी के भाव में गिरावट, जानें प्रमुख शहरों में आज का ताजा रेट

Advertisement
Advertisement
Author Image

Himanshu Negi

View all posts

Advertisement
×