Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

Share Market Today 29 July: सपाट खुला भारतीय शेयर बाजार, Nifty Sensex में गिरावट

10:32 AM Jul 29, 2025 IST | Himanshu Negi
Share Market

Share Market: विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (FPI) में गिरावट और भारत अमेरिका के बीच होने वाले समझौते में देरी के कारण भारतीय शेयर बाजार सपाट खुला। बता दें कि आज खबर लिखते समय तक निफ्टी 50 सूचकांक 71.25 अंक और 0.29 प्रतिशत की गिरावट के साथ 24,609.65 पर खुला। BSE Sensex 270.77 अंक और 0.33 प्रतिशत की गिरावट के साथ 80,620.25 पर खुला। वहीं वैश्विक संकेतों के बीच, शुरुआती कारोबार में भारतीय सूचकांक निफ्टी 24,600 की गिरावट के साथ खुला।

Nifty IT में गिरावट

आज Share Market के शुरुआती कारोबारी सत्र में Nifty रियल्टी बाजार में बढ़त दर्ज की गई है। वहीं Nifty IT में 0.32 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है और निफ्टी बैंक 0.01 प्रतिशत की गिरावट के साथ स्थिर रहा। बता दें कि आज JSW Steel, Jio Financial, IndusInd Bank, Reliance Industries और Shriram Finance टॉप गेनर्स रहे और Infosys, SBI Life Insurance, Wipro, Bharat Electronics टॉप लूजर्स रहे।

क्यों हुई Share Market में गिरावट

बाजार विश्लेषकों ने बताया कि शेयर बाजार पर सबसे बड़ा असर भारत और अमेरिका के बीच होने वाली ट्रेड डील पर समझौता नहीं हुआ है और माना जा रहा है कि 1 अगस्त की समय सीमा से पहले समझौते की संभावना मुश्किल है जिससे शेयर बाजार में गिरावट का दर्ज की गई है।

Share Price में गिरावट

TCS Share Price

TCS के शेयर में आज खबर लिखते समय तक 0.75 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है और शेयर की कीमत लगभग 3,056 रुपये तक पहुंची है।

Indusind Bank Share Price

Indusind Bank के शेयर में आज खबर लिखते समय तक 0.044 प्रतिशत का उछाल दर्ज किया गया है और शेयर की कीमत लगभग 802 रुपये तक पहुंची है।

Mazagon Dock Shipbuilders Share Price

Mazagon Dock के शेयर में आज खबर लिखते समय तक 4.73 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है और शेयर की कीमत लगभग 2,657.90 रुपये तक पहुंची है।

Tata Chemicals Share Price

Tata Chemicals के शेयर में आज खबर लिखते समय तक 5.80 प्रतिशत का उछाल दर्ज किया गया है और शेयर की कीमत लगभग 988.50 रुपये तक पहुंची है।

Apollo Micro Systems Share Price

Apollo Micro के शेयर में आज खबर लिखते समय तक 2.72 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है और शेयर की कीमत लगभग 178.71 रुपये तक पहुंची है।

Paradeep Phosphates Share Price

Paradeep Phosphates के शेयर में आज खबर लिखते समय तक 14.42 प्रतिशत का उछाल दर्ज किया गया है और शेयर की कीमत लगभग 227.90 रुपये तक पहुंची है।

एशिया बाजार में शेयर बाजार

एशिया के शेयर बाजारों में भी उतार-चढ़ाव देखने को मिला है। बता दें कि अमेरिकी बाजारों में डाउ जोंस में 0.14 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है। जापान के निक्केई में 225 0.91 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है और हांगकांग का हैंग सेंग सूचकांक में भी 0.93 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है। वहीं दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.59 प्रतिशत का उछाल दर्ज किया गया है।

ALSO READ: Gold Rate Today 29 July: सोने चांदी की कीमतों में गिरावट, जानें दिल्ली में कितना सस्ता हुआ सोना

Advertisement
Advertisement
Next Article