शेयर बाजार की गिरावट के साथ शुरुआत, सेंसेक्स में 1300 अंक की टूट, 16000 के नीचे निफ्टी
वैश्विक बाजारों में गिरावट और विदेशी निवेशकों की बिकवाली के चलते सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 1,394 अंक से अधिक टूट गया, जबकि निफ्टी गिरकर 15,800 के करीब आ गया।
10:36 AM Jun 13, 2022 IST | Desk Team
शेयर बाजार के हालात सुधरने का नाम नहीं ले रहे। सप्ताह की शुरुआत के पहले दिन ही शेयर बाजार खुलते ही औंधे मुंह गिर गया। वैश्विक बाजारों में गिरावट और विदेशी निवेशकों की बिकवाली के चलते सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 1,394 अंक से अधिक टूट गया, जबकि निफ्टी गिरकर 15,800 के करीब आ गया।
Advertisement
इस दौरान रिलायंस इंडस्ट्रीज और आईसीआईसीआई बैंक जैसे बड़े शेयरों में कमजोरी का असर भी घरेलू शेयर बाजारों पर असर पड़ा। बीएसई का 30 शेयरों वाला सूचकांक 1,394.17 अंक गिरकर 52,909.27 पर आ गया, जबकि निफ्टी 399.55 अंक गिरकर 15,802.25 पर था। सेंसेक्स से सभी 30 शेयर लाल निशान में थे।
Confirm Ticket: चुटकियों में बुक करें तत्काल टिकट, बिना किसी झंझट मिल जाएगी कन्फर्म सीट
बजाज फिनसर्व, बजाज फाइनेंस, आईसीआईसीआई बैंक, भारतीय स्टेट बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज, कोटक महिंद्रा बैंक, टेक महिंद्रा और इंडसइंड बैंक गिरने वाले प्रमुख शेयरों में शामिल थे। इससे पहले शुक्रवार को सेंसेक्स 1,016.84 अंक या 1.84 फीसदी की गिरावट के साथ 54,303.44 पर बंद हुआ था, जबकि व्यापक एनएसई निफ्टी 276.30 अंक या 1.68 प्रतिशत गिरकर 16,201.80 पर आ गया।
अन्य एशियाई बाजारों में सोल, तोक्यो, हांगकांग और शंघाई के बाजार मध्य सत्र के सौदों में गिरावट के साथ कारोबार कर रहे थे। अमेरिका में शेयर बाजार शुक्रवार को भारी गिरावट के साथ बंद हुए। इस बीच अंतरराष्ट्रीय तेल सूचकांक ब्रेंट क्रूड 1.37 फीसदी गिरकर 120.31 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया। शेयर बाजार के अस्थाई आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने शुद्ध रूप से 3,973.95 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।
Advertisement