Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

शेयर बाजार में दर्ज हुई गिरावट, 200 अंक से अधिक टूटा सेंसेक्स, निफ्टी भी फिसलकर 17000 पर

सेंसेक्स में शुरुआती कारोबार में हिंदुस्तान यूनीलिवर लिमिटेड, एशियन पेंट्स, अल्ट्राटेक सीमेंट, नेस्ले इंडिया और एक्सिस बैंक के शेयर नुकसान में थे।

11:39 AM Mar 22, 2022 IST | Desk Team

सेंसेक्स में शुरुआती कारोबार में हिंदुस्तान यूनीलिवर लिमिटेड, एशियन पेंट्स, अल्ट्राटेक सीमेंट, नेस्ले इंडिया और एक्सिस बैंक के शेयर नुकसान में थे।

तेल के दामों में हुई बढ़ोतरी के बीच बैंकिंग तथा वित्तीय शेयरों के नुकसान में जाने से मंगलवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 200 अंक से अधिक टूट गया। इस दौरान 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 221.35 अंक की गिरावट के साथ 57,071.14 पर था। 
Advertisement
इसी तरह एनएसई निफ्टी 54.9 अंक टूटकर 17,062.70 पर आ गया। सेंसेक्स में शुरुआती कारोबार में हिंदुस्तान यूनीलिवर लिमिटेड, एशियन पेंट्स, अल्ट्राटेक सीमेंट, नेस्ले इंडिया और एक्सिस बैंक के शेयर नुकसान में थे। वहीं टाटा स्टील, रिलायंस इंडस्ट्रीज, टीसीएस तथा पॉवर ग्रिड के शेयर हरे निशान में थे। 

किसी भी चुनौती से निपटने को लेकर बेहतर स्थिति में देश की अर्थव्यवस्था : शक्तिकांत दास

पिछले सत्र में सेंसेक्स 571.44 अंक यानी 0.99 प्रतिशत की गिरावट के साथ 57,292.49 पर बंद हुआ था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 169.45 अंक यानी 0.98 प्रतिशत टूटकर 17,117.60 अंक पर बंद हुआ था। इस बीच वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 2.14 फीसदी बढ़कर 118.09 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया। शेयर बाजार के अस्थाई आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों ने सोमवार को 2,962.12 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।
Advertisement
Next Article