Share Market : तेजी के साथ हुआ शेयर मार्किट चंद मिनटों में हुआ डाउन, रेड जोन में गए Nifty-Sensex
शेयर बाजार (Share Market) ने सप्ताह के पहले दिन सोमवार को तेजी के साथ कारोबार की शुरुआत की। लेकिन कुछ देर बाद ही बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी रेड जोन में चले गए।
11:02 AM May 23, 2022 IST | Desk Team
शेयर बाजार (Share Market) ने सप्ताह के पहले दिन सोमवार को तेजी के साथ कारोबार की शुरुआत की। लेकिन कुछ देर बाद ही बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी रेड जोन में चले गए। बिकवाली के दौर की वजह से शेयर बाजार में बीते दिनों से काफी प्रेशर बना हुआ है।
Advertisement
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स 133.56 अंकों की बढ़त के साथ 54,459.95 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 24.8 अंकों की बढ़त के साथ 16,290.95 अंक पर खुला, लेकिन कुछ ही मिनट के कारोबार नीचे आ गया। शुरुआत में हरे निशान के साथ खुले शेयर बाजार में मिडकैप और स्मॉलकैप में भी बढ़तरी देखी गयी थी।
केंद्र के बाद इन राज्य सरकारों ने भी पेट्रोल-डीजल पर घटाया VAT, जानें क्या हैं नई कीमतें
बीएसई का मिडकैप 135.11 अंक बढ़कर 22,641.96 अंक पर और स्मॉलकैप 147.48 अंकों की तेजी के साथ 26,498.77 अंकों पर खुला। इस दौरान बीएसई में प्रमुख 30 कंपनियों में से 25 कंपनियां बढ़त पर कारोबार करती दिखी। जिसमें मारुति, टाइटन तथा एशियन पेंट आगे रही और टाटा स्टील, आईटीसी तथा पावरग्रिड दबाव में दिखी।
बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स शुक्रवार को 1534.16 अंक की छलांग लगाकर 54 हजार अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर के पार 54326.39 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 456.75 अंक उछलकर 16 हजार अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर के ऊपर 16266.15 अंक पर पहुंच गया था।
Advertisement