Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

इस फार्मा कंपनी को मिली मार्केटिंग की मंजूरी, शेयर पर रहेगी नजर

08:56 AM Mar 24, 2024 IST | Aastha Paswan

Share News: फार्मा कंपनी Zydus Life को उसे 240 Mg और 480 Mg Letermovir tablets की मार्केटिंग के लिए USFDA से सैद्धांतिक मंजूरी (Tentative approval) मिल गई है।

फार्मा कंपनी बेजेगी शेयर

फार्मा कंपनी Zydus Life को 240 Mg और 480 Mg Letermovir tablets की मार्केटिंग के लिए USFDA से सैद्धांतिक मंजूरी (Tentative approval) मिल गई है। कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में कहा, दवा का उपयोग उन लोगों में साइटोमेगालोवायरस (cytomegalovirus) नामक वायरस के कारण होने वाली बीमारी को रोकने के लिए किया जाता है, जिनका मैरो ट्रांसप्लांट या किडनी ट्रांसप्लांट हुआ है। कंपनी ने आगे जोड़ा कि दवा का निर्माण अहमदाबाद SEZ इंडिया में इसकी फॉर्मूलेशन मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी में किया जाएगा।

Advertisement

संयुक्त राज्य अमेरिका में टैबलेट की सालाना बिक्री 289.5 मिलियन डॉलर थी। ग्रुप के पास अब 393 अप्रूवल्स हैं और वित्त वर्ष 2003-04 में फाइलिंग प्रक्रिया शुरू होने के बाद से अब तक 460 से अधिक ANDAs फाइल किए जा चुके हैं." शुक्रवार को फार्मा कंपनी का शेयर 0.58 फीसदी की तेजी के साथ 998.90 रुपये पर बंद हुआ।

इन इंजेक्शन के लिए भी मंजूरी

पिछले हफ्ते जाइडस लाइफ को यूएसएफडीए से दो इंजेक्शन के लिए मंजूरी मिली थी। स्टॉक एक्सचेंजों को दो अलग-अलग फाइलिंग में फार्मा कंपनी ने कहा कि उसे Edaravone Injection के लिए अमेरिकी दवा रेगुलेटर से अस्थायी मंजूरी मिल गई है, साथ ही Chlorpromazine Hydrochloride Injection के लिए अंतिम मंजूरी भी मिल गई है।

फार्मास्युटिकल कंपनी ने एक प्रेस रिलीज में कहा कि USFDA ने 30 मिलीग्राम/100 एमएल (0.3 मिलीग्राम/एमएल) की डोज में Edaravone Injection मैन्युफैक्चर और मार्केटिंग के लिए अपनी सब्सिडियरीज और सहयोगियों के साथ जाइडस लाइफसाइंसेज को अपनी अस्थायी मंजूरी दे दी है।

नोट – इस खबर में दी गयी जानकारी निवेश के लिए सलाह नहीं है। ये सिर्फ मार्किट के ट्रेंड और एक्सपर्ट्स के बारे में दी गयी जानकारी है। कृपया निवेश से पहले अपनी सूझबूझ और समझदारी का इस्तेमाल जरूर करें। इसमें प्रकाशित सामग्री की जिम्मेदारी संस्थान की नहीं है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं। 

Advertisement
Next Article